Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नासिक में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। दो चोर शहर के गंगापुर नाका इलाके में पड़ती इंदिरा हाईट्स के वाणिज्यिक परिसर से करोड़ों का सोना लेकर फुर्र हो गए। बताया गया है कि इस सोने की कीमत 4 करोड़ 92 लाख रुपये है। पुलिस की ओर से चोरों की तलाश की जा रही है। ये सोना किसी एक व्यक्ति का नहीं है। यहां लगभग 222 ग्राहकों का सोना रखा था, जिसे नकाबपोश चोर ले गए। चोरी शनिवार अलसुबह हुई, जिसका पता शनिवार शाम को लगा, जब एक कर्मी ने लॉकर खुले देखे।
Bank Robbery – PPE Kit Pehenkar Ghuse ICICI Home Finance Office Me, Locker Todkar 5 Crore Ki Jewellery Churaya At Nashik#bankrobbery #ppekit #icicihomefinance #nashikcity#gangapurnaka #dangrecolony #jewellery #crime#robbery #nashikrobbery pic.twitter.com/UPXtSLAHlf
---विज्ञापन---— Gallinews.com (@gallinews) May 6, 2024
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आई और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पुलिस को सीसीटीवी ने दो चोर नजर आए। जो कैबिन की खिड़की से अंदर दाखिल होते हैं। इसके बाद वे लोग सेफ्टी लॉकर्स को कैबिन की चाबियों से खोलते हैं। बाद में सारा सोना समेटकर फुर्र हो जाते हैं। कुछ ही मिनटों वे पूरी वारदात को अंजाम दिया जाता है।
पहले भी नासिक में हुई थी 58 करोड़ की लूट
पुलिस ने बताया कि चोरी अपनी पहचान छिपाने के लिए खास बंदोबस्त करके आए थे। एक चोर ने सफेद पीपीई किट और दूसरे ने टोपी और मास्क लगा रखा था। वारदात की चर्चा पूरे शहर में है। चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि इसमें कोई कंपनी का कर्मी भी शामिल हो सकता है। इससे पहले 2015 में भी नासिक में 58 किलोग्राम सोना लूटा गया था। जिसकी कीमत साढ़े 16 करोड़ बताई गई थी। ये सोना मुंबई से धुले ले जाया जा रहा था। वाडवारे के पास लुटेरे आ गए थे। वहीं, 2014 में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में भी 5 करोड़ का सोना लूटा गया था।