---विज्ञापन---

देश

RSS नेता सुनील आंबेकर कौन? जिन्होंने कहा-औरंगजेब नहीं है प्रासंगिक

नागपुर में औरंगजेब को लेकर हुई हिंसा पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए हानिकारक है और औरंगजेब आज के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं है। जानिए, कौन हैं सुनील आंबेकर?

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 19, 2025 21:24

औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा और आगजनी हुई, जिसके बाद प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। घटना के कई घंटे बाद औरंगजेब विवाद पर आरएसएस नेता का भी बयान सामने आया। सुनील आंबेकर का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में ही स्थित है। आखिर कौन हैं सुनील आंबेकर, जिन्होंने औरंगजेब पर टिप्पणी की?

नागपुर हिंसा पर सुनील आंबेकर का बयान

नागपुर में हुई हिंसा की निंदा करते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज की भलाई के लिए हानिकारक है। उन्होंने यह भी कहा कि 17वीं सदी का मुगल बादशाह औरंगजेब आज के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं है।

---विज्ञापन---

समाज के लिए हिंसा ठीक नहीं- सुनील आंबेकर

आंबेकर ने यह बयान आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दौरान आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा कि “किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और वे इसकी ठीक से जांच करेंगे।”

कौन हैं सुनील आंबेकर?

सुनील आंबेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बड़े नेता रहे हैं और वर्तमान में आरएसएस में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने बचपन से ही स्वयंसेवक के रूप में कार्य किया है। विज्ञान में स्नातक करने के बाद उन्होंने जूलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

यह भी पढ़ें : छठ के लिए बने तालाब में मिला महिला का शव, दिल्ली के इस इलाके में मचा हड़कंप

आंबेकर ने ABVP में विदर्भ क्षेत्र के संगठन मंत्री से लेकर राष्ट्रीय सचिव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पश्चिम), संयुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री तक की भूमिका निभाई और फिर आरएसएस में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बने। शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए उनकी अनूठी पहल के लिए वे विशेष रूप से जाने जाते हैं।

First published on: Mar 19, 2025 08:54 PM

संबंधित खबरें