Unique Method of Gold Smuggling: महाराष्ट्र के नागपुर में कस्टम अधिकारियों ने तस्करी करके लाया गया करीब दो करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। इस बरामदगी में हैरानी की बात ये है कि तस्कर दो करोड़ रुपये के इस सोने को पिघलाकर कॉफी मेकर में भरकर लाया था। चेकिंग के दौरान बरामद सोने का वजन 3.49 किलो है।
3.49 किलो है सोने का वजन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नागपुर सीमा शुल्क विभाग ने सोने की तस्करी का एक मामला दर्ज किया है, जिसमें कॉफी मेकर मशीन में सोना छिपा कर लाया गया था। प्रोफाइलिंग के आधार पर एक पैक्स को रोका गया और 3.497 किलोग्राम वजन का कच्चा सोना बरामद किया गया है। अधिकारियों बताया कि इस सोने की कीमत करीब 2.01 करोड़ रुपये है। सोना जब्त कर लिया गया है।
Nagpur Customs booked a case of gold smuggling wherein gold was concealed in a coffee maker machine. Based on profiling, a pax was intercepted and recovery of crude gold weighing 3.497 kg, valued at Rs 2.01 crores was made. The gold was seized and further investigation is… pic.twitter.com/4B8sjz7kn6
— ANI (@ANI) September 29, 2023
---विज्ञापन---
प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाए थे दो किलो सोना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भी सोने की तस्करी का अजीबोगरीब मामला सामने आया था। 19 सितंबर को नागपुर एयरपोर्ट पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दो युवकों को पकड़ा था। ये दोनों शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में दुबई से 2 किलो सोने का पेस्ट छिपाकर लाए थे। आरोपी शाहिद नालबंद और पीरबाबा कलंदर बाबूसा सौदागर कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं।
बेग, चप्पल और जूतों में ऐसे लाते हैं सोना
बता दें कि सोने की तस्करी के कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। हालांकि ज्यादातर मामले प्राइवेट पार्ट में सोने को छिपाकर लाने होते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने बैगों में, चप्पलों में या अन्य सामानों में गोल्ड की फॉइल (पतरें) के रूप में छिपाकर भी लाते हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले पकड़े गए हैं।