---विज्ञापन---

देश

ब्लेड से काटा, जंजीर से बांधा और जिंदा जला दिया; एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम

चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने उसे ब्लेड से काटा, जंजीर से बांधा और फिर आग के हवाले कर दिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated: Dec 24, 2023 21:54

Software Engineer Brutally Murdered in Tamil Nadu: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एकतरफा प्यार में बेरहमी से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को जंजीरों से बंधी और जली हुई लड़की मिली।

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और झुलसी लड़की को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

जंजीर से बांधकर जिंदा जलाया

यह भयानक वारदात दक्षिणी उपनगर थालंबूर में 23 दिसंबर की रात को अंजाम दी गई। मृतका की पहचान आर नंदिनी (25) के रूप में हुई, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। नंदिनी मूल रूप से मदुरै की निवासी थी। जांच में पता चला कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पहले जंजीरों से बांधा गया और फिर जिंदा जला दिया गया। इससे पहले लड़की की गर्दन, हाथ और पैर को ब्लेड से बुरी तरह काटा गया था।

हत्या के पीछे ट्रांस-सेक्सुअल का हाथ

मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध को ट्रैक किया। इसके बाद पता चला कि नंदिनी की हत्या के पीछे एक ट्रांस-सेक्सुअल व्यक्ति का हाथ है, जो पहले पंडी माहेश्वरी थी और बाद में वेत्रिमारन बन गया।

एक तरफा प्यार हुआ

पुलिस ने बताया कि नंदिनी और पंडी माहेश्वरी (26) दोनों ही मदुरै में एक ही स्कूल में साथ पढ़ती थीं। कुछ समय बाद माहेश्वरी ने अपना नाम बदलकर वेत्रिमारन रख लिया। इसके बाद थोरईपक्कम की एक सॉफ्टवेयर फर्म में वेट्रीमारन और नंदिनी फिर मिलीं। यहां उन्होंने 8 महीने साथ काम किया। इस दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए। समय के साथ नंदिनी को वेत्रिमारन से प्यार हो गया था।

आरोपी गिरफ्तार

लेकिन बाद में नंदिनी ने वेत्रिमारन से दूरियां बना ली और दोस्ती खत्म कर दी। इसके बाद नंदिनी अन्य लोगों के साथ बातचीत करने लगी। इससे गुस्से में आकर वेत्रिमारन ने नंदिनी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First published on: Dec 24, 2023 09:50 PM

संबंधित खबरें