Murder Caught On Camera: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मेडिकल शॉप के बाहर तीन पुरुषों और तीन महिलाओं ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से मार-मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैस हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान 30 साल के बलप्पा के रूप में हुई है। वीडियो में सभी छह लोग बलप्पा को पत्थर से मारने से पहले घसीटते हुए दिख रहे हैं।
और पढ़िए – MCD नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का जताया आभार, जानें गुजरात के एग्जिट पोल पर क्या बोले
घटना 2 दिसंबर की रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। शहर के केपी अग्रहारा इलाके में बैठे बलप्पा को सभी छह आरोपी घेरे हुए दिखते हैं। 1.40 मिनट के फुटेज में सभी छह आरोपी बारी-बारी से बलप्पा को पत्थर से मारते हैं।
Jharkhand Crime News: मामूली विवाद में चचेरे भाई की हत्या की, कटे सिर के साथ सेल्फी भी ली
आरोपियों में शामिल एक को एक पत्थर उठाते हुए, निशाना साधते हुए और बार-बार बलप्पा के सिर पर वार करते हुए देखा जा सकता है। मृतक बादामी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, हत्या के कारणों के बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान चीख पुकार सुनकर एक स्थानीय निवासी अपने आवास से बाहर निकला। उसने देखा कि तीन पुरुष और तीन महिलाएं मौके से भाग रहे हैं। इसके बाद स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, बलप्पा की मौत हो चुकी थी।
डिस्क्लैमेर: यह खबर सीसीटीवी फुटेज पर आधारित है। चूंकि जिस बर्बरता के साथ शख्स को पीटा गया, उसका वीडियो न्यूज़24 नहीं प्रकाशित कर रहा है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें