---विज्ञापन---

देश

एयरपोर्ट पर ही पकड़ा गया फ्लाइट में थप्पड़ मारने वाला शख्स, Indigo ने भी जारी किया बयान

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घबराए हुए यात्री को दूसरे यात्री ने थप्पड़ मार दिया। पीड़ित शख्स विमान से उतरने की अपील कर रहा था, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच आरोपी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया, जिससे अन्य यात्रियों ने विरोध जताया। घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 2, 2025 07:48
Indigo Flight
इंडिगो फ्लाइट में मारपीट

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परेशान शख्स को एक यात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। थप्पड़ मारने वाले शख्स पर अन्य यात्री नाराज़ नज़र आए। अब खबर है कि पिटाई करने वाले शख्स पर कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा विवाद?

मुंबई में इंडिगो विमान जब उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी एक पीड़ित यात्री को अचानक घबराहट का दौरा पड़ा। वह रोने लगा और गलियारे में टहलते हुए विमान से उतारने की अपील करने लगा। इससे फ्लाइट में हड़कंप मच गया और उड़ान भरने को तैयार यात्रियों में खलबली मच गई। पीड़ित प्लेन की गैलरी में इधर-उधर घूम रहा था और क्रू उसे समझाने की कोशिश कर रहा था।

---विज्ञापन---

हालांकि, इसी दौरान एक अन्य यात्री ने पीड़ित शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध किया और पूछा कि उसने उसे थप्पड़ क्यों मारा। इस पर आरोपी ने जवाब दिया कि मुझे परेशानी हो रही थी। आरोपी की पहचान हाफिजुल रहमान के रूप में हुई है।

वीडियो वायरल, भड़क गए लोग

बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इंडिगो की तरफ से यात्री के साथ हुए व्यवहार को लेकर बयान दिया गया है और कहा गया है कि विमान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई और कहा कि ऐसे लोगों को उड़ान से ही प्रतिबंधित कर देना चाहिए। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आखिर कोई किसी के परेशान होने पर उसकी पिटाई कैसे कर सकता है?

First published on: Aug 02, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें