26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा जल्द ही विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड होगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आतंकवादी राणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब कड़ी सुरक्षा में उसे एनआईए हेडक्वाटर ले लाया जाएगा।
तहव्वुर राणा का विमान अभी हवा में ही है। बताया जा रहा है कि वह शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनआईए उसकी रिमांड मांगेगी। एक हाई सुरक्षा वार्ड में उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। उसे जेल में रखने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मूलरूप से पाकिस्तान का रहने वाला राणा पेशे से डॉक्टर है।
यह भी पढ़ें : ‘हमारा उससे लेना-देना नहीं, वह कनाडा का…’, तहव्वुर राणा मामले में क्या बोला पाकिस्तान?
कैसे लाया गया भारत?
लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद यूएस से तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया गया। रॉ के साथ मिलकर एनआईए उसे भारत लाने का समन्वय कर रही थी। 2008 के मुंबई अटैक में 166 निर्दोष लोग मारे गए थे। तहव्वुर राणा इस हमले का मास्टरमाइंड था।
#WATCH | On Tahawwaur Rana’s extradition to India, Shiv Sena leader Shaina NC says, “As a Mumbaikar, I am very happy that he is being extradited. It’s a result of PM Modi’s continuous dialogue since 2019 when he submitted a diplomatic note to the US regarding his extradition.… pic.twitter.com/HP0JBOTdUk
— ANI (@ANI) April 10, 2025
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोलीं शाइना एनसी?
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि एक मुंबईकर के तौर पर मुझे बहुत खुशी है कि उसका प्रत्यर्पण किया जा रहा है। यह 2019 से पीएम मोदी की लगातार बातचीत का नतीजा है, जब उन्होंने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में अमेरिका को एक राजनयिक नोट सौंपा था। यह जीत उन सभी नागरिकों की है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। यह आईएसआई और मेजर इकबाल को भी करारा जवाब है- जिन्होंने तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की योजना बनाई थी। पीएम मोदी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी साजिशकर्ताओं को करारा जवाब मिले और शिवसेना मांग करती है कि तहव्वुर राणा को फांसी दी जाए।
यह भी पढ़ें : Video: ‘तहव्वुर राणा को फांसी होनी चाहिए’; 26/11 के हीरो की मांग, देखें News24 से क्या कहा?