---विज्ञापन---

देश

मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का 12 दिन का रिमांड बढ़ा, NIA ने कोर्ट में दीं ये दलीलें

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को सोमवार को एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। बंद कमरे में सुनवाई के दौरान एनआईए ने कोर्ट को अब तक हुई पूछताछ की जानकारी दी। एनआईए ने कहा कि राणा हेडली के साथ मिलकर और शहरों में भी हमले करना चाहता था। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 28, 2025 17:15
Tahawwur Rana

मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की 18 दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक बार फिर राणा को 12 दिन के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। सुनवाई के दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा। बंद कमरे में मामले की सुनवाई हुई। NIA ने राणा की और कस्टडी की मांग की थी। बता दें कि राणा के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 30 दिन तक की कस्टडी मिल सकती है। NIA ने मामले में अब तक की जांच और पूछताछ के बारे में सभी बातें कोर्ट को बताई हैं।

यह भी पढ़ें:‘जख्म पर नमक छिड़कना…’; देवेंद्र फडणवीस ने वडेट्टीवार पर साधा निशाना, पहलगाम हमले पर कही ये बात

---विज्ञापन---

NIA ने कोर्ट को बताया कि राणा के निशाने पर केवल मुंबई शहर ही नहीं था। राणा हेडली के साथ मिलकर दिल्ली, जयपुर, अजमेर में भी मुंबई जैसा हमला करना चाहता था। लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर राणा काम कर रहा था। इस दौरान 12 दिन की कस्टडी की मांग फिर एनआईए ने की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट को बताया गया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी राणा से पूछताछ की है। हालांकि राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। राणा से 8 घंटे तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है। कोर्ट से आगे की तफ्तीश की जांच के लिए और कस्टडी की मांग की गई थी।

कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित

एनआईए की कानूनी टीम का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता दायम कृष्णन कर रहे हैं। पेशी से पहले ही वे पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए थे। मामले में विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। एनआईए की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा गया था। एनआईए पहले भी कोर्ट को जानकारी दे चुकी है कि तहव्वुर हुसैन राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा है, 64 साल के राणा ने अभी तक की जांच में मुंबई पुलिस की भी कोई मदद नहीं की है। राणा कनाडाई नागरिक है, जो मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है। वह डेविड कोलमैन हेडली का साथी रहा है, जो अमेरिकी नागरिक है।

यह भी पढ़ें:‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और…’; प्रत्यक्षदर्शियों ने NIA को सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 28, 2025 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें