26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा है। काफी मशक्कत के बाद उसे अमेरिका से भारत लाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम गई हुई है। तहव्वुर राणा को विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। गुरुवार शाम तक पालम हवाई अड्डे पर विमान लैंड होना है। कड़ी सुरक्षा में उसे एनआईए हेडक्वार्टर ले लाया जाएगा। इस बीच तहव्वुर राणा को लेकर पाकिस्तान का बयान भी सामने आया है। पाकिस्तान ने राणा से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तहव्वुर राणा ने पिछले 2 दशक से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं करवाया है।
यह भी पढ़ें:Bihar Assembly Election: मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर फाइट के आसार, जानें कौन-कौन दावेदार?
हमारा उस आदमी से कोई लेना-देना नहीं है, वह अब कनाडाई नागरिक है। बता दें कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, यह बात सबको पता है। सूत्रों के मुताबिक राणा का संबंध पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI से रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान को डर है कि कहीं पूछताछ में राणा मुंबई के आतंकी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का खुलासा न कर दे।
Pakistan’s Ministry of Foreign Affairs (MoFA) on Thursday responded to the Mumbai attack accused Tahawwur Rana’s extradition to India.
---विज्ञापन---MoFA said, “Have conveyed our position regarding his Canadian nationality, As far as our documents are concerned, he did not apply to renew… pic.twitter.com/q30qY4Uzhn
— Mirror Now (@MirrorNow) April 10, 2025
पाकिस्तान में दोहरी नागरिकता की अनुमति
पाकिस्तान अपने नागरिकों को दोहरी नागरिकता की अनुमति देता है। एक पाकिस्तानी नागरिक कनाडा की नागरिकता भी ले सकता है। पाकिस्तान यह भी सुविधा देता है कि नेशनल आइडेंटिटी कार्ड फॉर ओवरसीज पाकिस्तानिस (NICOP) के जरिए उसके नागरिक बिना वीजा देश की यात्रा कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन तथ्यों के चलते पाकिस्तान राणा के साथ अपने संबंध आसानी से नहीं नकार सकेगा।
यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा केस में नरेंद्र मान कौन? जो संभालेंगे पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की जिम्मेदारी
राणा 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश का मुख्य आरोपी है। इन हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी। राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ भी था।