Terrorist Tahawwur Rana: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी अदालत ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। उसे जल्द भारत लाया जाएगा। भारत के लिए यह फैसला बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। बता दें कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन है। एनआईए को 26/11 हमलों के मामले में उसकी तलाश थी। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई में आतंकी हमले करवाए थे। राणा को भारत के अनुरोध पर यूएस में अरेस्ट किया गया था। तभी से राजनयिकों के जरिए उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही थीं।
ये भी पढ़ेंः Video: एक्सप्रेसवे पर 40 गाड़ियां एक-साथ पंचर, नागपुर हाइवे पर कैसे लगी कारों की कतार?
राणा की ओर से दायर याचिका को अमेरिकी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने माना कि राणा को भारत के सुपुर्द किया जा सकता है। मुंबई आतंकी हमलों में उसकी भूमिका सामने आई थी। राणा के खिलाफ इंटरनेशल अरेस्ट वारंट भी इश्यू किया गया था। मामले में NIA चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस बात का जिक्र भी हुआ कि राणा डेविड हेडली का बचपन का दोस्त है। हेडली लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है। हेडली मूल रूप से पाकिस्तानी है। बताया जा रहा है कि हेडली की आतंकी गतिविधियों में राणा मदद करता था। राणा ने कई आतंकी गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा की मदद की।
A Big Victory for India: US Court Clears Path for Rana’s Extradition
---विज्ञापन---A US court has authorized the extradition of Tahawwur Rana, who is accused of assisting 26/11 Mumbai attacks mastermind David Headley. This decision brings him one step closer to facing trial in India.… pic.twitter.com/LqcGcIRea3
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 1, 2025
हमलों के बाद भारत आया था हेडली
इतना ही नहीं, राणा को हेडली की मीटिंग्स और आतंकी हमले कहां होंगे, सबकी जानकारी रहती थी? अमेरिकी कोर्ट में उसके खिलाफ आतंकी साजिश रचने पर सुनवाई हुई थी। हेडली ने याचिका दाखिल कर भारत प्रत्यर्पित किए जाने का विरोध किया था। हेडली ने हवाला दिया था कि जो अपराध उसने यूएस में किए, उसके लिए उसे कैसे भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है?
ये भी पढ़ेंः पुणे के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश, पटरी पर किसने रखा गैस से भरा सिलेंडर?
एनआईए ने मामले में दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें राणा, हेडली, जकी-उर-रहमान लखवी, हाफिज सईद, साजिद मीर, इलियास कश्मीरी, मेजर इकबाल, मेजर समीर अली और अब्दुर रहमान हाशिम सैयद का नाम शामिल है। आरोप है कि पहले इन लोगों ने रेकी की। इसके बाद आतंकी हमलों को अंजाम दिया। अटैक के बाद हेडली 7 मार्च 2009 से 17 मार्च 2009 तक इंडिया आया था।