---विज्ञापन---

Mulayam Singh Yadav के निधन पर उत्तरप्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, सीएम योगी ने अखिलेश यादव से की बात

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन पर पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 10, 2022 11:01
Share :
Mulayam Singh Yadav Death Yogi Adityanath
Mulayam Singh Yadav Death Yogi Adityanath

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन पर पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है और राज्य में तीन दिन के शोक का ऐलान कर दिया है।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

मुलायम सिंह यादव के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट के माध्यम से दुख जताया और लिखा कि – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है।उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Mulayam Singh Yadav Passes Away: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

और पढ़िए – Mulayam Singh Yadav: वटवृक्ष की तरह विशाल है सैफई का यादव परिवार, हर शाख मजबूत और रसूखदार

 

---विज्ञापन---

इसके अलावा राजकीय शोक का ऐलान करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है।उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। सीएम ने अखिलेश यादव ने भी फोन पर बात की और इसे लेकर जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि’ शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। ‘

और पढ़िए – नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था- पीएम मोदी

मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि’ जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना।’

एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे मुलायम

बता दें कि करीब एक सप्ताह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान में संरक्षक की भूमिका निभा रहे 84 वर्षीय मुलायम सिंह यादव करीब एक सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत थी। इसके अलावा उनकी किडनी में भी परेशानी बताई गई थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से रोजाना उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता था। डॉक्टरों ने बताया था कि वह कुछ दिनों से वह जीवन रक्षक दवाओं के सहारे थे।

और पढ़िए – ‘मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था’ नेताजी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव

बता दें कि मुलायम सिंह यादव को उत्तरप्रदेश की राजनीति में पितामाह माना जाता है। वे लगातार तीन बार तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। इसके अलावा उनका राजनैतिक करियर काफी लंबा है। हालांकि कुछ सालों से तबीयत खराब होने के चलते वे चुनावी रैलियों और आयोजनों से दूर ही रहते थे और ज्यादा एक्टिव नहीं थे। उन्होंने ही अपने बेटे अखिलेश यादव को राजनीति के गुण सिखाए और वे आज समाजवादी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 10, 2022 10:48 AM
संबंधित खबरें