---विज्ञापन---

Mulayam Singh Yadav Death: ‘मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था’ नेताजी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है और प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। मैं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 10, 2022 10:54
Share :
PM Narendra Modi Mulayam Singh Yadav
PM Narendra Modi Mulayam Singh Yadav

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है और प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है।

मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था- पीएम मोदी

मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि’ जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना।’

---विज्ञापन---

और पढ़िएMulayam Singh Yadav Passes Away: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

पीएम ने आगे उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि ‘मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप सेद्धांतिक होते थे और वे हमेशा राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।’

और पढ़िए Mulayam Singh Yadav: वटवृक्ष की तरह विशाल है सैफई का यादव परिवार, हर शाख मजबूत और रसूखदार

मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे – पीएम मोदी

पीएम ने एक और ट्वीट कर ये भी कहा कि – मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे और बेहत विनम्र व्यक्ति थे जो हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

और पढ़िए पिता चाहते थे बेटा बने पहलवान, लेकिन मुलायम सिंह बने 3 बार मुख्यमंत्री

एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे मुलायम

बता दें कि करीब एक सप्ताह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान में संरक्षक की भूमिका निभा रहे 84 वर्षीय मुलायम सिंह यादव करीब एक सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत थी। इसके अलावा उनकी किडनी में भी परेशानी बताई गई थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से रोजाना उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता था। डॉक्टरों ने बताया था कि वह कुछ दिनों से वह जीवन रक्षक दवाओं के सहारे थे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 10, 2022 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें