नई दिल्ली: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल जुड़वां बच्चों के अमेरिका से मुंबई लौट आए हैं। ईशा अंबानी 25 दिसंबर को उनके आवास करुणा सिंधु में होने वाली विशेष पूजा से एक दिन पहले शनिवार को अपने नवजात जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई स्थित अपने आवास पर पहुंचीं।
अंबानी परिवार 300 किलो सोना करेगा दान
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी जुड़वां बच्चों को ले जाते हुए देखे गए। रिपोर्ट के अनुसार, तिरुमाला, श्री द्वारकाधीश मंदिर आदि के पुजारी जुड़वा बच्चों के लिए विशेष पूजा करेंगे। पूजा के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर, श्री द्वारकाधीश मंदिर समेत कई मंदिरों से प्रसाद मंगवाया गया है। इस मौके पर अंबानी परिवार 300 किलो सोना दान करेगा। भोजन प्रसादी के लिए दुनियाभर से केटरर्स बुलाए गए हैं।
ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म
अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पति आनंद पीरामल 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। बच्ची का नाम आदिया और बच्चे का नाम कृष्णा रखा गया। मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, आनंद पीरामल के माता-पिता स्वाति और अजय पीरामल की ओर से दिए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ईशा और बच्चे दोनों ठीक हैं।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने 2018 में मुंबई में अंबानी निवास एंटीलिया में एक भव्य समारोह में शादी की। इसमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुपरस्टार रजनीकांत सहित प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों, व्यापारियों और राजनेताओं ने भाग लिया था।
ईशा अंबानी को इस साल अगस्त में रिलायंस समूह के खुदरा व्यापार का प्रमुख घोषित किया गया था। मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को अपने नए एनर्जी बिजनेस का लीडर बनाया था।