TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

चेन्नई में मां ने दो बेटों का गला रेत सुसाइड की कोशिश की, डेढ़ साल के बच्चे की मौत

चेन्नई में एक महिला ने दो बेटों का गला रेतकर सुसाइड करने की कोशिश की। इस घटना में उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि खुद का और बड़े बेटे का हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Chennai Crime News
Chennai Crime News: चेन्नई में एक महिला ने पारिवारिक विवाद में अपने दो बेटों का गला रेत दिया। इसके बाद खुद ने सुसाइड करने की कोशिश की। इस घटना में महिला के एक डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा हाॅस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार महिला ने यह खौफनाक कदम पति से झगड़े के बाद उठाया। जानकारी के अनुसार घटना चेन्नई के किलपौक के पास पुल्लपुरम की है। महिला का नाम आर दिव्या कुमार है। जबकि डेढ़ साल के बच्चे आर पुनीत कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं महिला का बड़ा बेटा आर लक्षण कुमार अभी हाॅस्पिटल में भर्ती है। मामले में पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर 2019 को आर दिव्या कुमार और रामकुमार ने विवाह किया था। दोनों एक निजी कुरियर कंपनी में साथ काम करते थे। ये भी पढ़ेंः चेन्नई की इस कंपनी ने कर्मचारियों को कर दिया मालामाल, गिफ्ट में दीं कार और बाइक

ये है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। ऐसे में झगड़ों से परेशान होकर दिव्या दो महीने पहले बच्चों को लेकर अपने माता-पिता के घर आ गई। जबकि रामकुमार अपने माता-पिता के साथ पेरुंगलथर में रहने लगा। शनिवार को दिव्या ने अपने पति से बात की, उसकी मौसी पद्मावती ने बार-बार दरवाजा खटखटाया। जब दिव्या ने दरवाजा खोला तो वह चौंक गई, उसका गला कटा हुआ था। पद्मावती ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। इसके बाद दिव्या और उसके बच्चों को हाॅस्पिटल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आगे की जांच जारी है। ये भी पढ़ेंः ‘मनुस्मृति का अपमान करना अपराध…’, जानें BJP नेता राम माधव ने अंबेडकर-संविधान पर क्या कहा?


Topics:

---विज्ञापन---