---विज्ञापन---

‘ये सच है कुल लोग गोरे हैं तो कुछ काले…’ सैम पित्रोदा के बयान पर बोले अधीर रंजन चौधरी

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी ने सैम पित्रोदा के बयान का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनके बयान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 9, 2024 22:43
Share :
Adhir Ranjan Chaudhary on Sam Pitroda Statement
अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद बैकफुट पर कांग्रेस

Adhir Ranjan Chaudhary on Sam Pitroda Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बाद सैम पित्रोदा के नस्लीय टिप्पणी वाले बयान ने कांग्रेस को संकट में ला दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस कुछ सांस ले पाती इससे पहले ही अधीर रंजन चौधरी ने बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रजंन चौधरी ने सैम पित्रोदा के बयान का बचाव किया है। चौधरी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। हमारे देश की क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये सच है कि हमारे देश में प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड, नेग्रिटो क्लास और मंगोलायड क्लास के लोग हैं। किसी ने जो भी कहा है यह उसकी निजी राय है लेकिन यह सच है कि कुछ लोग गोरे हैं तो कुछ काले हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सैम पित्रोदा का बचाव करने की कोशिश में अधीर रंजन चौधरी ने भारतीयों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीयों को काला, गोरा और चीनी, अफ्रीकी, नेग्रिटो और काला कहने की सोच कांग्रेस की है। क्या अधीर चौधरी सैम की टिप्पणियों को सही ठहरा रहे हैं?

जानें सैम पित्रोदा ने क्या बयान दिया था?

बता दें कि एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि उत्तर भारत के लोग तो गोरे नजर आते हैं जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। वहीं दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकन जैसे और पश्चिमी भारत के लोग अरब जैसे दिखते हैं। बयान की आलोचना के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ेंः Air India एक्सप्रेस का यू-टर्न, कंपनी ने सुलझाया विवाद, 25 बर्खास्त क्रू मेंबर्स को किया बहाल

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक BJP सोशल मीडिया हेड अरेस्ट, विवादास्पद वीडियो मामले में बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन

First published on: May 09, 2024 10:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें