---विज्ञापन---

देश

महिला आरक्षण पर मोदी सरकार का मिशन मोड! परिसीमन की तैयारी की रफ्तार होगी तेज

Women Reservation Bill Delimitation : देश में साल 2029 में अगला लोकसभा चुनाव होगा, इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने के प्लान पर काम तेज कर दिया है। इसे लेकर जल्द ही परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा करने का उद्देश्य है। पढ़ें नई दिल्ली से कुमार गौरव की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 11, 2025 22:44
pm-modi
पीएम नरेंद्र मोदी। (File Photo)

Women Reservation Bill Delimitation : केंद्र सरकार 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए जरूरी परिसीमन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि महिला आरक्षण कानून को समय पर लागू करने के लिए जनगणना और परिसीमन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। बताया जा रहा है कि अगले कुछ सालों में परिसीमन आयोग का गठन कर दिया जाएगा और 2026 के बाद से परिसीमन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की जा सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘दुनिया में अपनी तरह का अनोखा उदाहरण…’, विदेश से लौटे डेलिगेशन से मिले पीएम मोदी, जानें क्या हुई बात

जानें कानून में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण का प्रावधान?

गौरतलब है कि महिला आरक्षण विधेयक, जिसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है, को संसद के विशेष सत्र में पारित किया गया था। यह कानून लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करता है। हालांकि, इसे लागू करने के लिए जनगणना और परिसीमन आवश्यक शर्तें हैं।

---विज्ञापन---

2029 चुनाव से पहले प्रभाव में आ सकता है कानून

सरकार की योजना है कि 2029 के आम चुनावों से पहले यह ऐतिहासिक कानून प्रभाव में आ जाए, ताकि संसद में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूती मिल सके। सूत्रों का कहना है कि आने वाले महीनों में इस दिशा में कई अहम कदम उठाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘ट्रंप का एक फोन और हो गए सरेंडर…’ सीजफायर को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

First published on: Jun 11, 2025 10:39 PM

संबंधित खबरें