Mexico Senate President tied Rakhi to PM Modi: शुक्रवार को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पी-20 समिट में जी-20 देशों के स्पीकर हिस्सा ले रहे हैं। इस पी-20 में देशों के प्रतिनिधियों का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान गौर करने वाली बात ये है कि मेक्सिको सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया।
पीएम को राखी बांधने का क्षण कैमरे में हुआ कैद
#WATCH | President of Senate Mexico Ana Lilia Rivera Rivera tied a Rakhi on PM Modi’s hand, today at the P20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/Vgnre7Tpo4
— ANI (@ANI) October 13, 2023
---विज्ञापन---
राखी बांधने के बाद एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लिया और साथ ही इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद दिया। मेक्सिको सीनेट की अध्यक्ष का प्रधानमंत्री को ऐसे राखी बांधने का यह क्षण कैमरे में कैद हो गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है, इतना ही नहीं, स्थानीय स्व-शासी संस्थाओं में लगभग 50 प्रतिशत निर्वाचित प्रतिनिधि महिलाएं हैं।
पी20 सम्मेलन में पारित हुआ संयुक्त घोषणा पत्र
पी20 सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति के साथ संयुक्त घोषणा पत्र पारित किया गया। इस दौरान पी-20 में आए सभी देशों ने संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति जताई, जिसके चलते जी-20 में पारित एजेंडे को यथार्थ बनाने में संसदें मिलकर काम करेंगी। आपको बता दें कि संयुक्त घोषणा पत्र में नारी शक्ति वंदन कानून की भी जमकर सराहना की गई। इतना ही नहीं, सभी देशों ने मिलकर नए संसद भवन के लिए भारत को भारी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष सम्मेलन यानी पी-20 के उद्घाटन सत्र मे संबोधन के दौरान कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने से संबंधित हालिया कानून देश की संसदीय परंपरा को और अधिक समृद्ध करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की इस दुनिया में भारत की यह जीवंतता, विविधता में एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीवंतता हमें हर चुनौती से लड़ने के साथ ही हर कठिनाई का मिलकर समाधान निकालने की प्रेरणा देती है।