---विज्ञापन---

असम-मेघालय के बॉर्डर पर लकड़ी की तस्करी को लेकर झड़प, वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत

Clash Over Timber Smuggling: असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह लकड़ी की तस्करी को लेकर हुई झड़प में वन रक्षक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मेघालय सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी है। खबरों के मुताबिक, असम वन विभाग की टीम ने मंगलवार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 22, 2022 15:45
Share :
Serbia Shootout, Mladenovac, Serbia Police, Belgrade

Clash Over Timber Smuggling: असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह लकड़ी की तस्करी को लेकर हुई झड़प में वन रक्षक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मेघालय सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी है।

खबरों के मुताबिक, असम वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के मोइकरांग में मेघालय सीमा पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और गाड़ी समेत वहां से भाग निकला। फिर वन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया। वन रक्षकों ने आखिर में फायरिंग की जिससे ट्रक पंचर हो गया।

---विज्ञापन---

इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक चालक, हेल्पर और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। तीनों को वन लेकर वन विभाग की टीम जिरिकिंग पहुंची। वन रक्षकों ने घटना की जानकारी जिरिकेंडिंग पुलिस थाने को दी और अतिरिक्त बल की मांग की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों लोगों के पकड़े जाने के बाद मेघालय से बड़ी संख्या में लोग ‘दाव’ (कटार) और अन्य हथियारों से लैस होकर सुबह करीब 5 बजे घटनास्थल पर जमा हो गए। उधर, मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हथियार से लैस भीड़ को देखकर आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

मृत वन रक्षक की पहचान बिद्या सिंह लेहटे के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य वन रक्षक अभिमन्यु इस घटना में घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस घटना में एक वन होम गार्ड और खासी समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई। स्थिति अब नियंत्रण में है।”

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 22, 2022 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें