Meghalaya: मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है। हालांकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 26 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया। साथ ही भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।
"Submitted the letter of support to Governor Phagu Chauhan signed by 32 MLAs of the NPP, BJP, HSPDP and 2 Independent to form the Government in alliance with the NPP," tweets Conrad Sangma#MeghalayaElections pic.twitter.com/jxoHEOZHUV
— ANI (@ANI) March 3, 2023
---विज्ञापन---
दूसरी बार सीएम बनने जा रहे संगमा
कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। संगमा ने शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘मेघालय के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। हमारे पास एनपीपी-बीजेपी और एचएसपीडीपी और दो निर्दलियों समेत 32 विधायक हैं।’
और पढ़िए – Amazon Pay Penalty: डिजिटल पेमेंट में अमेजन-पे कर रहा था गड़बड़ी, RBI ने ठोंका 3.66 करोड़ का जुर्माना
Submitted the letter of resignation as Chief Minister of Meghalaya to Hon’ble Governor, Sh. Shri Phagu Chauhan Ji, also staking a claim to form the new Government. pic.twitter.com/Lw1VOSzpfT
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) March 3, 2023
कांग्रेस 21 से 5 सीट पर सिमटी
दरअसल, मेघालय में 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए चुनाव हुए और नतीजे दो मार्च को आए। यहां 85.27 फीसदी वोटिंग हुई थी। एक सीट सोहियोंग में यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते चुनाव नहीं हुआ था।
इस बार एनपीपी ने 57, कांग्रेस और भाजपा ने 60-60 और टीएमसी ने 56 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
कांग्रेस ने पिछले चुनाव यानी 2018 में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार महज 5 सीट पर सिमट गई। तब भााजपा को महज दो सीट मिली थी। इस बार के चुनाव में भी उसका आंकड़ा दो का ही है।
एनपीपी को 19 सीटें मिली थीं, इस बार पार्टी 26 सीटों पर जीती है। तब एनपीपी ने भाजपा, पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इस बार भी यही पार्टियां संगमा के साथ हैं।
भाजपा की नहीं बढ़ी सीटें
पार्टी जीते
नेशनल पीपुल्स पार्टी 26 (+7)
भाजपा 02 (00)
कांग्रेस 05 (-16)
तृणमूल कांग्रेस 05 (+05)
अन्य 21 (+04)
आप नेता अल्का लांबा ने ममता बनर्जी पर किया हमला
आप नेता अल्का लांबा ने मेघालय चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर ममता पर भाजपा को मदद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, ‘कागज की दीदी का बंगाल से बाहर कहीं जोर नहीं चला। गोवा, असम, मेघालय में राज्यसभा और सत्ता का लालच देकर कांग्रेस नेता तो तोड़ लिए और सीधे भाजपा को लाभ पहुंचाने में कामयाब भी दिखीं। लेकिन दीदी के हाथ लगा बाबाजी का ठुल्लू। बंगाल उपचुनाव में कांग्रेस से करारी शिकस्त मिली।’
"काग़ज़ की दीदी"-का बंगाल के बाहर कहीं ज़ोर नहीं चला,गोवा,असम,मेघालय में राज्यसभा और सत्ता का लालच देकर कॉंग्रेस नेता तो तोड़ लिए और सीधे भाजपा को लाभ पहुंचाने में क़ामयाब भी होती दिखीं,पर दीदी के खुद के हाथ लगा "बाबाजी का ठुल्लु", बंगाल उपचुनाव में कॉंग्रेस से करारी शिकस्त मिली.
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) March 3, 2023
यह भी पढ़ें: Meghalaya Curfew: चुनाव परिणाम के बाद मेघालय के सहसनियांग गांव में हिंसा, अगले आदेश तक कर्फ्यू
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें