Congress Share Maths Teacher Gagan Pratap Video: कांग्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो ऑनलाइन मैथ्स पढ़ाने वाले गगन प्रताप का है। वीडियो में गगन प्रताप कहते नजर आ रहे हैं कि कान खोलकर सुन लो BJP वालो-तुम्हारी सरकार निकम्मी है। गगन प्रताप वीडियो में बेरोजगारी को भारत का सबसे बड़ा मुद्दा बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते दिख रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में स्क्रीन पर गगन प्रताप दिख रहे हैं। पीछे एक बोर्ड लगा है, जिसमें लिखा है- डिजिटल स्ट्राइक… मुद्दा एक है, ये सिस्टम बदलना चाहिए, युवा हल्ला बोल। वीडियो की शुरुआत में गगन प्रताप कहते हैं कि ये सरकार निकम्मी है। जितने भी सरकार के लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, मैं उनसे साफ-साफ और सीधे शब्दों में कहना चाहता हूं कि तुम्हारी सरकार निकम्मी है।
आगे वीडियो में वे कहते हैं कि आज हमारे देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, वो है कि देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोग, किसी न किसी तरह बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। 2 करोड़ लोगों की नौकरियां केवल और केवल कोरोना के समय पर गई। उन्होंने कहा कि 50 लाख लोगों की नौकरियां जुलाई के महीने में गई।
बेरोजगारी को लेकर गगन प्रताप ने दिया ये उदाहरण
गगन प्रताप ने कहा कि अगर मैं कहूं कि चुनाव का नामांकन आज कराया जाए, दो साल बाद चुनाव कराया जाए, एक साल बाद चुनाव का रिजल्ट आए और चुनाव में गड़बड़ी के कारण तीन साल कोर्ट में मुकदमा चलता है और उसके बाद कोर्ट उस चुनाव को निरस्त कर दे।
गगन प्रताप ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद सरकार में बैठे नेताओं और अफसरों को कैसा लगेगा? जो आपको महसूस होगा, ऐसा ही भारत में प्रतियोगी परीक्षी का तैयारी करने वाला इंडिया का हर छात्र महसूस कर रहा है, चाहे वो रेलवे की तैयारी करने वाला हो, चाहे वो एसएसी की तैयारी करता हो, चाहे वो आरआरबी की तैयारी करता हो। आज हमारे देश का सबसे बड़ा मुद्दा केवल और केवल बेरोजगारी है।
कौन हैं मैथ्स टीचर गगन प्रताप?
बता दें कि 29 साल के गगन प्रताप पेशे से टीचर हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। वे ऑनलाइन क्लास लेते हैं। वे यूट्यूब पर मैथ्स पढ़ाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘गगन प्रताप मैथ्स’ है। उनके चैनल पर 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। गगन प्रताप यूट्यूब पर 2018 से छात्रों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बीटेक किया हुआ है।