लगातार बारिश के कारण यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा रविवार को लगातार छठे दिन भी स्थगित रही। मंगलवार को बादल फटने और भूस्खलन की घटना में 34 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने एक्स पर पोस्ट कर एक जानकारी साझा की है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने घोषणा की है कि हेलीकॉप्टर सेवाओं (कटरा से भवन), रोपवे (भवन से भैरों घाटी), होटलों और अन्य सेवाओं की सभी बुकिंग यात्रा स्थगित रहने तक 100% रिफंड के साथ रद्द कर दी गई हैं। एक्स पर एक पोस्ट में, श्राइन बोर्ड ने कहा कि तीर्थयात्री अपनी यात्रा रद्द करने का अनुरोध विस्तृत जानकारी के साथ refund@maavaishnodevi.net पर भेज सकते हैं।
बोर्ड ने सहायता के लिए फोन नंबर किए जारी
बोर्ड ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनी यात्रा पहले ही रद्द कर दी है, उन्हें 15 दिनों के भीतर बकाया रिफंड मिल जाएगा। यात्रा स्थगित होने तक रद्द की गई सभी बुकिंग पर 100% रिफंड दिया जाएगा। किसी भी प्रश्न के लिए, SMVDSB कॉल सेंटर @ 18001807212/ +91 9906019494 पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: सावधान: लैंडस्लाइड, बादल फटने में बीता अगस्त, सितंबर में भी नहीं मिलेगी राहत, कैसा रहेगा मौसम?
भूस्खलन में हुई थी 30 लोगों की मौत
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद भारी बारिश के कारण अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बड़ा भूस्खलन हुआ। इस आदपा की चेपट में आने से 50 से ज्यादा घायल हो गए। बाद इनमें से 30 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
यात्रा क्यों नहीं की गई स्थगित?
वहीं इस बात पर सवाल उठाए गए कि जब भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, तब वैष्णो देवी यात्रा स्थगित क्यों नहीं की गई। इस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अर्धकुंवारी में बादल फटने से पहले ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, बिजली प्रोजेक्ट टनल में फंसे 19 कर्मचारी, सभी को निकाला गया सुरक्षित