जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों पर भी असर पड़ा है. धमाके में आग लगने की भी जानकारी सामने आ रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 8 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो ब्लास्ट वाली जगह से थोड़ी ही दूर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद पास के मकान की खिड़कियां तक जोर से हिल गईं. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ब्लास्ट के बाद लगी आग को बुझाने में लग गईं.
बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में जब्त किए गए 2,900 किलोग्राम विस्फोटक की जांच फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एक ड्राइवर और कई पुलिसकर्मियों के साथ कर रही थी. जब विस्फोट हुआ, तब वे घटनास्थल पर नमूना ले रहे थे. अधिकारियों के हताहत होने की आशंका है. पुलिस के शुरुआती बयानों से संकेत मिलता है कि नमूना लेने की प्रक्रिया के दौरान विस्फोट आकस्मिक था. अभी मामले की जांच जारी है.
दिल्ली में हुआ था ब्लास्ट
राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के पास 10 नवंबर को भीषण धमाका हुआ था. इस धमाके की वजह से 12 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. ब्लास्ट एक कार में हुआ था. मामले की जांच की जा रही थी. इस ब्लास्ट का कनेक्शन आतंकी साजिश से था. जम्मू-कश्मीर पुलिस इससे जुड़े मामले की जांच कर रही थी और इसी दौरान दिल्ली में ब्लास्ट की घटना हुई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: धमाका करने 20 लाख जुटाए, आतंकियों में हुआ पैसों पर विवाद, जानें कहां से खरीदा ब्लास्ट का सामान?
बताया जा रहा है कि आतंकी मामले की जांच के दौरान जब्त किए गए विस्फोटकों को जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास रखा गया था, जिसके नमूने लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम पहुंची थी और इस दौरान धमाका हो गया.










