Manthan 2025: आज से नोएडा स्थित isomes सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम का आगाज हुआ है। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को isomes सम्मान से सम्मानित किया गया। सियासी मुद्ददों के सबसे बड़े मंच Manthan 2025 में इस बार दिल्ली की सीएम आतिशी, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, चिराग पासवान, राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, नगीना से सांसद चंद्रशेखर, राजद के तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, दिल्ली विधानसभा चुनाव में गांधी नगर से बीजेपी प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित, आप के जैस्मिन शाह और कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत शामिल होंगी।
ये सभी सियासी दिग्ग्गज देश-दुनिया के विभिन्न मुद्दों पर जवाब देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने isomes के छात्रों को डिग्री प्रदान की।