---विज्ञापन---

देश

Manipur violence: कांग्रेस के आरोपों को असम के CM ने बताया निराधार, कहा- उनके दावे बिलकुल झूठे हैं

Manipur Violence: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को मणिपुर के कुकी उग्रवादी संगठन से कोई संबंध होने से इनकार किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उनके खिलाफ किए गए दावे झूठे हैं। बता दें कि असम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने आरोप […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 21, 2023 14:03
himanta biswa sarma, assam cm, opposition alliance news name, grand alliance name, bjp, congress

Manipur Violence: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को मणिपुर के कुकी उग्रवादी संगठन से कोई संबंध होने से इनकार किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उनके खिलाफ किए गए दावे झूठे हैं।

बता दें कि असम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि कुकी उग्रवादी समूह के एक नेता ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था कि कुकी उग्रवादी संगठन ने 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा की ‘मदद’ की थी।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस से आरोपों की जांच की मांग की। बता दें कि हाल ही में असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन बोरा ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को गिरफ्तार करने की मांग की है। बोरा ने कहा कि मणिपुर चुनाव के लिए कुकी उग्रवादी समूह के नेताओं की मदद लेने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिमंत सरमा को गिरफ्तार किया जाए।

2019 अमित शाह को पत्र

एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के अध्यक्ष एसएस हाओकिप ने 2019 में अमित शाह को पत्र लिखा था। पत्र में दावा किया गया था कि हिमंत बिस्वा सरमा और राम माधव ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ कुकी समूहों से सहायता ली थी। पत्र में दावा किया गया है कि दो भाजपा नेता (हिमंत बिस्वा सरमा और राम माधव) प्रभारी थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि भाजपा 2017 में पहली बार मणिपुर में सत्ता में आई और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई। सूत्रों ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को मणिपुर की यात्रा करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में यात्रा रद्द कर दी गई। यह ज्ञात नहीं है कि सरमा की यात्रा को रद्द करना नवीनतम आरोपों से संबंधित था या नहीं।

First published on: Jun 21, 2023 02:03 PM

संबंधित खबरें