Manipur Violence: गुरुवार को मणिपुर के इंफाल में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के पास भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
फिलहाल अब स्थिति नियंत्रण में हैं। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के पास के क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
#WATCH | A crowd gathered near the regional office of BJP in Imphal, Manipur. Police used several rounds of tear gas shells to stop and disperse them.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/9NvUUoM68c
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 29, 2023
इंफाल में राहुल गांधी ने शरथार्थियों से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर हैं। सुबह उन्होंने चुराचांदपुर में लोगों से मुलाकात की थी। शाम को वे इंफाल में एक राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने शरण लिए लोगों से बात की। इससे पहले सुरक्षा कारणों से इंफाल से 20 किमी दूर विष्णुपुर में उनका काफिला पुलिस द्वारा रोक लिया गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग के बजाय हेलिकॉप्टर से सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर पहुंचे थे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि सरकार ने राहुल गांधी को क्यों रोका। राहुल गांधी के दौरे से शांति प्रयासों को ही मजबूती मिलेगी। हर जगह बहुत बुरे हालात हैं। राहुल गांधी ने लोगों की बातें सुनी हैं, उन्होंने उनसे कहा कि वे चिंता न करें, हम सब उनके साथ हैं शांति का समय आएगा।
#WATCH मणिपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने के लिए इंफाल में एक राहत शिविर का दौरा किया। pic.twitter.com/uqkfbNPFfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
दो महीने से जारी जातीय संघर्ष
लगभग दो महीने पहले 3 मई को मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में मैतेई समुदाय को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) ने रैली निकाली थी। इसी दौरान झड़प के बाद से हिंसा अब तक जारी है। करीब 115 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएम ने गृह मंत्री से की थी मुलाकात
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बीते रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में शांति बनाए रखने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इससे पहले अमित शाह ने मणिपुर का दौरा भी किया था।
यह भी पढ़ें: असम के CM हिमंत बिस्वा ने राहत पैकेज के लिए PM मोदी से की मुलाकात, राहुल के मणिपुर दौरे साधा निशाना