Manipur Fresh Violence: मणिपुर में गुरुवार को ताजा हिंसा की खबर सामने आई है। टीवी रिपोर्टों के अनुसार बिष्णुपुर इलाके में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़क की बात कही गई है। बताया गया है कि इस घटना के बाद इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में दी गई कर्फ्यू में ढील को खत्म कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों से भिड़े प्रदर्शनकारी
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मैतेई समुदाय के प्रदर्शनकारियों और वहां तैनात सुरक्षा बलों में भिड़ंत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बलों ने भारी गोलीबारी करनी पड़ी है। इस बीच, हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद इंफाल (पूर्व) और इंफाल (पश्चिम) जिलों में कर्फ्यू में ढील खत्म कर दी गई है।
राष्ट्रपति से मिला विपक्ष
वहीं दूसरी ओर, हिंसाग्रस्त मणिपुर को लेकर विपक्ष भी अपनी कवायद में लगा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष (I.N.D.I.A) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के ताजा हालातों से राष्ट्रपति को अवगत कराया है। इस दौरान एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा गया है।
मणिपुर के ये हैं हालात
बता दें कि मणिपुर राज्य में 3 मई से लगातार हिंसा जारी है। अब तक जातीय हिंसा में कम से कम 150 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग शामिल थे। साथ ही हिंसा में कई अन्य घायल भी हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By