---विज्ञापन---

मतदान से 2 दिन पहले मणिपुर में 3 धमाके, पुल को पहुंचा नुकसान, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान से पहले तीन धमाके हुए हैं। इनमें कोई घायल नहीं हुआ है और न ही किसी की जान गई है। लेकिन इन धमाकों ने एक पुल को नुकसान पहुंचाया है जिससे नेशनल हाईवे 2 पर यातायात पर असर पड़ा है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 24, 2024 12:20
Share :
Blast
सांकेतिक तस्वीर

Blasts In Manipur : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से 2 दिन पहले मणिपुर में 3 धमाके हुए हैं। मंगलवार और बुधवार के बीच की रात को हुए इन धमाकों से कांगपोकपी जिले में स्थित एक पुल को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार घटना में किसी की जान जाने या चोटिल होने की जानकारी नहीं है। लेकिन, यह नेशनल हाईवे-2 पर ट्रैफिक मूवमेंट को प्रभावित करेगा जो इंफाल को नगालैंड में स्थित दीमापुर से जोड़ता है। घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

---विज्ञापन---

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह घटना रात करीब 1.15 बजे जिले के सपोरमीना इलाके के पास हुई थी। इन धमाकों की अभी तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल समेत आस-पास के इलाकों में पड़ताल की है। इसके अलावा अन्य पुलों पर भी खोजबीन की जा रही है।

पहले चरण के मतदान के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को मणिपुर में हिंसा हुई थी। गोलीबारी हुई थी और कई ईवीएम नष्ट कर दी गई थीं। इसके चलते राज्य के 11 पोलिंग स्टेशन पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान कराया गया था। उसके बाद से ही इंफाल वेस्ट और कांगपोकपी जिले की सीमा पर इस तरह की घटनाएं होती आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण की वोटिंग में कौन किस पर पड़ेगा भारी, समझें 5 पॉइंट

ये भी पढ़ें: कौन हैं मुकेश दलाल? लोकसभा चुनाव 2024 के पहले BJP सांसद

ये भी पढ़ें: भाजपा के लिए राजस्थान में किस तरह चुनौती बन गया ये निर्दलीय?

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Apr 24, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें