Manipur Armed dacoits Loot 18 Cr From Punjab National Bank Branch In Ukhrul: मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है। उखरुल जिले में डकैतों के समूह ने बंदूक की नोक पर पंजाब बैंक से 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट कर ली है। यह वारदात गुरुवार शाम की है। पुलिस डकैतों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर डकैती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें लूटरे हथियारों के साथ बैंक में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तिजोरी से लूटी रकम
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कई नकाबपोश डकैतों ने बंदूक की नोक पर मणिपुर के उखरुल जिले के पंजाब बैक से 18.80 करोड़ रुपए लूट लिए हैं। पंजाब नेशनल बैंक की इस शखा में भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक करता है। गुरुवार शाम राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
On 30.11.2023, unknown armed miscreants looted the Punjab National Bank, Ukhrul. Security forces have taken up all measures to nab the miscreants.
— Manipur Police (@manipur_police) November 30, 2023
Armed robbers loot over Rs. 18 crore from a PNB bank in Ukhrul town captured in CCTV. #PunjabNationalBank #Ukhrul was looted at around 5:40 pm on Thursday by around ten unidentified masked men carrying sophisticated weapons. #BankHeist #Manipur #Loot
(Video source TTE) pic.twitter.com/uTn2xd127m— Niranjit Yumnam (@dachoumayum) December 1, 2023
ये भी पढ़ें: Facebook चलाना बुजुर्ग को पड़ा भारी! न्यूड वीडियो कॉल से लगा 1.7 लाख रुपए का चूना
अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ बदमाशों ने छद्म वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया। जिसके बाद एक वरिष्ठ कर्मचारी से बंदूक की नोक पर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने पैसे लूट लिए। उखरूल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के कई स्कूलों को ईमेल से बम होने की मिली धमकी, अफरा-तफरी के बीच छात्रों को निकाला गया बाहर