Covid 19 india: केंद्र सरकार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 7 देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। यह टेस्ट यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से करीब 72 घंटे पहले करवाना होगा। इसकी रिपोर्ट की सूचना भी देनी होगी।
"Mandatory pre-departure RT-PCR testing (to be conducted within 72 hrs prior to undertaking the journey) introduced for passengers in all international flights from China, Singapore, Hong Kong, South Korea, Thailand and Japan": MoHFW pic.twitter.com/z4AhnljzIT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 2, 2023
और पढ़िए – Corona Update: भारत में कोरोना के केस में कमी, 24 घंटे में आए 134 नए मामले
जिन देशों से आने वाले लोगों को टेस्ट करवाना है वह हैं चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान हैं इसके अलावा चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान के transit passengers को भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हालिया आदेश के मुताबिक इन सभी देशों के यात्रियों को यात्रा करने से पहले 72 घंटे के भीतर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवा होगा। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं। अकेले केरल में करीब 1500 कोरोना के एक्टिव केस हैं। देश में कुल एक्टिव मामले 2670 हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें