Man Drives Jeep With Child On Bonnet: एक शख्स जश्न मनाने के दौरान इतना लापरवाह हो गया कि जीप के बोनट पर 6 साल के ‘बेटे’ को बैठाकर घूमाने लगा। इस दौरान शख्स ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मामला केरल के मेनमकुलम रोड की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को आरोपी ने ओणम के जश्न के दौरान अपनी जीप के बोनट पर अपने दोस्त के छह साल के बेटे को बैठा लिया। इस दौरान बच्चे के पिता भी जीप में बैठे रहे। जीप पर कुछ अन्य लोग भी सवार थे।
पुलिस ने क्या कहा?
केरल पुलिस के मुताबिक, ओणम का जश्न मनाते समय तिरुवनन्तपुरम (त्रिवेन्द्रम) के पास एक एक बच्चे को बोनट पर बैठाकर खुली जीप चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बच्चे के पिता का दोस्त है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम को मेनमकुलम रोड पर हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स अपने दोस्त के छह साल के बेटे को बोनट पर बैठाकर गाड़ी चला रहा था। मामला तब सामने आया जब कुछ राहगीरों ने इस खतरनाक जश्न का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैप्चर कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय लड़के के पिता और उसके कुछ अन्य दोस्त भी खुली जीप में ही थे। पुलिस के मुताबिक, IPC की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और मोटर वाहन अधिनियम 184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।