Congress New President: कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपना कार्यभार संभालेंगे। नई दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) दफ्तर के बाहर उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यभार संभालने से पहले आज राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
अभी पढ़ें – महबूबा मुफ्ती के ‘ऋषि सुनक’ वाले ट्वीट पर भड़की भाजपा, रविशंकर प्रसाद ने पूछा ये सवाल
Delhi | Congress President-elect Mallikarjun Kharge pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat
---विज्ञापन---Kharge will today take the charge as national president of the Congress party. pic.twitter.com/nq8MT5KJHD
— ANI (@ANI) October 26, 2022
बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग जबकि 19 अक्टूबर को मतों की गिनती हुई थी जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर चुनाव जीता था।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी के अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले AICC कार्यालय के बाहर उनकी तस्वीरें वाली होर्डिंग्स लगाई गई। मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपना कार्यभार संभालेंगे। pic.twitter.com/ZGjUWqSGQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए। मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए।
अभी पढ़ें – PM Modi Diwali 2022: कारगिल में पीएम मोदी, जवानों के साथ मना रहे हैं दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करके मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को @INCIndia के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें