---विज्ञापन---

देश

महाशिवरात्रि पर दिल्ली समेत 8 राज्यों में बारिश, मुंबई-गोवा में हीटवेव का अलर्ट, पढ़ें IMD का वेदर अपडेट

Aaj ka Mausam 26 february 2025: महाशिवरात्रि पर मौसम विभाग ने दिल्ली-उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं दक्षिण में हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 26, 2025 08:01
mahashivrati 2025 Weather Update
mahashivrati 2025 Weather Update

Today Weather Update: देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम की चाल बदल गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने आज महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।
ऐसे में आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।

राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने महाशिवरात्रि पर बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

यूपी में कल से बारिश

वहीं यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। दिन के वक्त धूप निकलने से लोगों को गर्मी लगने लगती है, वहीं शाम होते-होते लोगों को हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगता है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 27 फरवरी को गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे ठंड बढ़ सकती है। प्रदेश में गुरुवार यानी कल से अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः UP समेत 6 राज्यों में बारिश, मुंबई में हीटवेव का अलर्ट, पढ़ें IMD का वेदर अपडेट

---विज्ञापन---

राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान में महाशिवरात्रि के अगले दिन मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और बारिश की संभावना है। वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार मुंबई और आसपास के शहरों में तापमान 37 से 38 डिग्री रिकाॅर्ड किया जाएगा। यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है।

ये भी पढ़ेंः40 KM की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 26, 2025 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें