Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। प्रचार का शोरगुल थम गया है। पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बीच एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के बयान ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है। उन्होंने पुणे के इंदापुर में मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जो फंड लगेगा वो मैं दे दूंगा। उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह मैं फंड दूंगा उसके लिए वोट के समय मशीन में घड़ी के निशान पर टका टक बटन दबाना। क्योंकि ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है… नहीं तो बुरा लगता है।
इस बयान के बाद अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि विपक्षी नेता उनके इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बता चुनाव आयोग पहुंचे हैं। उन्होंने अजीत के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई हैं। वीडियो में अजीत कह रहे हैं कि जो फंड लगेेगा मैं दे दूंगा। उसके लिए मैं सहयोग करूंगा लेकिन जिस तरह फंड दूंगा उस तरह आप लोग भी मशीन में घड़ी का बटन दबाना टका-टका-टका-टका…ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है… नहीं तो बुरा लगता है।
पुणे में व्यापारियों से बोले अजीत पवार- वोट दोगे तो फंड भी मिलेगा। pic.twitter.com/q7ZXrw8O0g
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) April 18, 2024
---विज्ञापन---
बारामती में ननद-भाभी के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं। सुप्रिया इस सीट से वर्तमान सांसद हैं। वहीं सुनेत्रा रिश्ते में उनकी भाभी हैं। गौरतलब है कि अजीत पवार की अगुवाई वाली पार्टी एनसीपी बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में साझेदार है। वहीं शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शरद पवार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः करंट लगा..काटना पड़ा हाथ..नहीं हारी हिम्मत, अब चूरू में BJP के तारणहार बनेंगे देवेंद्र झाझड़िया!
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 में कहां बिजी हैं राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस के राज्यसभा सांसद?