Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा अपने ही एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गई हैं। उन्होंने कहा कि इस भ्रम में न रहें कि मोदी की हवा है, लहर है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर थी। उनके पास तमाम संसाधन होने के बावजूद वे निर्दलीय चुनाव जीती थीं। नवनीत राणा ने जो बयान दिया, उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कहते दिख रही हैं कि हमें यह चुनाव ऐसे लड़ना होगा, जैसे ग्राम पंचायत का चुनाव हो।
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 17, 2024
दोपहर तक कार्यकर्ताओं को बूथ पर लाना होगा
हमें दोपहर 12 बजे तक सभी मतदाताओं को बूथ पर लाना होगा और उन्हें मतदान करने के लिए कहना होगा। इस भ्रम में न रहें कि मोदी लहर है। 2019 में भी मोदी लहर थी। उनके पास सभी संसाधन थे। लेकिन फिर भी मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीती थीं। ये बयान चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया है। नवनीत राणा ने पिछला चुनाव एनसीपी के समर्थन से जीता था। तब एनसीपी दोफाड़ नहीं हुई थी।
वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने कहा है कि वे सही बोल रही हैं। ऐसी ही प्रतिक्रिया शरद पवार गुट की एनसीपी की आई है। एनसीपी शरद चंद्र पवार के प्रवक्ता महेश तपसे ने कहा है भाजपा को खुद पता लग गया है कि मोदी की लहर नहीं है। उन्हीं नेताओं को मैदान में उतारा जा रहा है, जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। उन लोगों को इंपोर्ट कर टिकट दिए जा रहे हैं। वहीं, संजय राउत ने कहा कि पीएम खुद अपनी सीट जीतेंगे, ये बड़ी बात है। मोदी लहर नहीं है।
विपक्ष वीडियो एडिट कर भ्रम फैला रहा-नवनीत
इसके बाद नवनीत ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें कहा है कि विपक्ष मेरे वीडियो को एडिट कर खबरें फैला रहा है। मोदी के नाम पर ही लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है। देश के विकास के लिए मोदी जरूरी हैं। मैं मोदी के नाम से और देश की भलाई के लिए ही लोगों से वोट मांग रही हूं। विपक्ष गंदी राजनीति करना बंद करें।