Mahakumbh Stampede Shankaracharya Swami Angry on Bageshwar Baba: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हादसे ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां चारों तरफ महाकुंभ के प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भी बवाल हो गया है। हाल ही में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री के ‘जो गंगा किनारे मरेगा वो मोक्ष पाएगा’ बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘उनको भी धक्का मारकर मोक्ष करवा देते हैं’।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार 🙏🙏🚩🚩🚩 pic.twitter.com/qpUMF7HHnX
---विज्ञापन---— PUSPRAJ GUPTA (@PUSPRAJGUPTA9) January 31, 2025
‘मृत्यु नहीं हुई है, मोक्ष मिला है’
दरअसल, महाकुंभ भगदड़ और उसमें हुई मौतों को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हर दिन देश में करोड़ों लोग जान गंवा रहे हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ घटना निंदनीय है। लेकिन एक बात कहें, यह महाप्रयाग है। जाना तो एक दिन सबको ही है, हां ये लोग असमय चले गए तो दुख तो है। लेकिन, यहां जो मरे हैं, उनकी मृत्यु नहीं हुई है बल्कि उनको मोक्ष मिला है। कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा।
धीरेंद्र शास्त्री को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने बहुत तगड़ा जवाब दिया है 🔥
आपको पता होगा कि धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि
“कोई गंगा के किनारे मरेगा वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा, जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है उनको मोक्ष मिला है”
अब शंकराचार्य स्वामी… pic.twitter.com/dSYgkKpzme
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 31, 2025
‘धक्का मारकर, उन्हें मोक्ष दिलवा दें’
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान ने राज्य में एक नया बवाल शुरू कर दिया है, हर कोई उनके इस बयान की आलोचना कर रहा है। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान की शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग ऐसी बातें कर रहे हैं कि भगदड़ में मरने वाले लोगों को मोक्ष मिला है, तो उनका मोक्ष करवा देना चाहिए। उनसे पूछो अगर वे तैयार हैं तो मैं अभी उन्हें धक्का मारकर, उन्हें मोक्ष दिलवा देता हूं।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मुठभेड़ में मोबाइल स्नेचर को पैर में मारी गोली, जीजा-साला पुलिस के हत्थे चढ़े
‘मैं तुरंत मोक्ष दिला दूंगा’
उन्होंने आगे कहा कि लोगों का यह कहना बहुत ही आसान है कि मोक्ष हो गया है। लेकिन जिस तरह से पैरों के नीचे कुचलकर- दबकर माताओं, बहनों और बच्चों की मौत हुई है, वह बहुत ही दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने यहां भी कहा कि ऐसा बोलने वाले लोग तैयार होकर ऐलान करें कि मेरा भी मोक्ष करा दो, मैं इसके लिए तैयार हूं। ऐसा बोलने वालों को मैं तुरंत मोक्ष दिला दूंगा।