MP Rajeev Shukla Takes Holy Dip At Sangam: देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और संत महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। वहीं, राजनीतिक नेता भी प्रयागराज के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। दिव्य और भव्य महाकुंभ का आज 34वां दिन है। वीकेंड होने के कारण आज घाटों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिली। महाकुंभ मेले की शुरुआत से अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने संगम में लगाई डुबकी
वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला शनिवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने और महाकुंभ में पूजा-अर्चना करने के लिए प्रयागराज पहुंचे। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह एक अद्भुत अनुभव है। मैं बचपन से कुंभ मेले में आता रहा हूं। यह मेरा पहला मौका नहीं है। यह एक महान धार्मिक उत्सव है।’
#WATCH | Prayagraj, UP | Congress MP Rajeev Shukla says, “This is a phenomenal experience. I have been coming to the Kumbh Mela since childhood; this is not my first time. It is a great religious festival…” pic.twitter.com/6O82srWLwJ
— ANI (@ANI) February 15, 2025
---विज्ञापन---
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि संगम और महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाना एक अद्भुत अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं…लाखों लोग यहां पवित्र डुबकी लगाते हैं। यह धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Prayagraj: After taking holy dip in Triveni Sangam, Congress MP Rajeev Shukla says, “…Taking a holy dip in Sangam and Maha Kumbh is a wonderful experience. I am very happy to be here…lakhs of people take holy dip here. It is very important from religious and… pic.twitter.com/jWZBOHVdB1
— ANI (@ANI) February 15, 2025
राजीव शुक्ला के साथ उनकी बेटी वान्या भी रहीं मौजूद
सांसद राजीव शुक्ला के साथ उनकी बेटी वान्या भी पूजा-अर्चना में शामिल हुईं। सांसद शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट कर खुद यह जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में दिव्य स्नान और पूजन। पुत्री वान्या के साथ।’
प्रयागराज महाकुंभ में दिव्य स्नान और पूजन । पुत्री वान्या के साथ ।#महाकुंभ @INCIndia pic.twitter.com/GgmMyNVx9t
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 15, 2025
श्रद्धालुओं की असुविधा का रखा ख्याल
कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजीव शुक्ला चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल घाट पर आए। उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा नहीं करना का फैसला इसलिए किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
रेलवे ने दिया यात्रियों का आंकड़ा
भारतीय रेलवे के अनुसार, महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने के कारण शनिवार सुबह 6 बजे तक प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 2.79 लाख से अधिक यात्री ट्रेनों में सवार हुए। शुक्रवार (14 फरवरी) को प्रयागराज से 328 ट्रेनों में 10.47 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। राज्य प्रशासन ने यह भी कहा कि महाकुंभ दुनिया का पहला ऐसा आयोजन बन गया है जिसमें 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं।