---विज्ञापन---

देश

LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने के बाद अब कितनी कीमत? देखें बड़े शहरों के रेट

LPG Cylinder Price reduced Today Check New Rate: एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए गुडन्यूज, एक सितंबर यानी आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में 51 रुपये तक कटौती की गई है। दाम घटने के बाद चार बड़े महानगरों में क्या हैं नए दाम और पिछले साल से अब तक हर महीने कितनी घटती बढ़ती रही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 1, 2025 08:30
Commercial Cylinder Price
Commercial Cylinder Price

LPG Cylinder Price reduced Today Check New Rate: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के नए दामों की लिस्ट सामने आ गई है। खास बात यह है कि दिल्ली में पिछले एक साल में पहली बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1600 रुपये से कम हुई है। सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपये तक कमी की गई है। नए दाम आज यानी एक सितंबर से लागू हो गए हैं। दाम घटने के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1581 रुपये, कोलकाता में 1683 रुपये, मुंबई में 1531 रुपये और चेन्नई में 1737 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटे, 1 सितंबर से मिलेगा फायदा

देखें पिछले एक साल में कितनी घटती-बढ़ती रही कीमतें

पिछले एक साल की कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों पर नजर दौड़ाई जाए तो इस महीने दिल्ली-मुंबई में पहली बार कीमतें 1600 रुपये से कम पहुंची है। दिल्ली में चार महीने तो कीमतें 1800 रुपये से पार हो गई थीं। नवंबर 2024 में 1802 रुपए, दिसंबर में 1818 रुपए, जनवरी में 1804 रुपए और मार्च में 1803 रुपए कीमत रही। तीन महीने तक कीमतें 1700 रुपये से भी कम रहीं। सितंबर 2024 में कीमत 1691 रुपये थी, जुलाई 2025 में 1665 रुपये और अगस्त 2025 में 1631 रुपये रही।

---विज्ञापन---

नए वित्त वर्ष में लगातार कम हुए रेट

नए वित्त वर्ष में तेल कंपनियों ने हर महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कटौती ही की है। इससे पहले अप्रैल 2025 में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की 41 रुपये कम कर दी गई थी। अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच, 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दिल्ली में कुल मिलाकर 138 रुपये, कोलकाता में 144 रुपये, मुंबई में 139 रुपये और चेन्नई में 141.5 रुपये की कमी की गई।

घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि केवल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में कमी आई है, जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में 8 अप्रैल, 2025 को 50 रुपए बढ़ोतरी के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं। इनकी वर्तमान कीमत दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।

First published on: Sep 01, 2025 07:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.