Loksabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी. इस दौरान दक्षिण भारत की 132 सीटों पर सबकी निगाह जमी रही. माना जा रहा है कि इन सभी सीटों पर ही सभी राष्ट्रीय दलों खासकर कांग्रेस और बीजेपी की खासी निगाह है और इन दलों ने यहां अपना पूरा जोर भी लगा रखा है।
खास बात यह है कि चुनाव आयोग दक्षिण भारत में चार फेस के भीतर ही चुनाव प्रक्रिया पूरी करा लेगा. इस दौरान पहले फेस में 19 अप्रैल 2024 को तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. इस तरह पहले ही फेस में तमिलनाडु की सारी सीटों पर चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे। इसी फेस में अंडमान निकोबार की 1, लक्ष्यद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 सीट पर भी वोटिंग करा ली जाएगी.
पहले फेस के लिए 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन हो जाएगा जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च रहेगी. 28 मार्च तक नामांकन की स्क्रूटनी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा जबकि 30 मार्च तक आवेदक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
दूसरे फेस में 26 अप्रैल 2024 को कर्नाटक की 14 सीटों पर और केरल की 20 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे फेस के लिए 28 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल रहेगी. 5 अप्रैल तक नामांकन की स्क्रूटनी हो जाएगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इसी तरह तीसरे फेस में 7 मई 2024 को कर्नाटक की 14 सीटों पर चुनाव करा लिया जाएगा। यहां तीसरे फेस के लिए 12 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल रहेगी। 20 अप्रैल तक नामांकन की स्क्रूटनी हो जाएगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई है.
चौथे फेस में आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटों पर 13 मई 2024 वोटिंग करा ली जाएगी। इसके फेस के लिए 18 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल रहेगी। 26 अप्रैल तक नामांकन की स्क्रूटनी हो जाएगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है।