Lok Sabha Election 2024 : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा होने वाली है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। संवेदनशील बूथों को लेकर कई राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं।
चुनाव आयोग अगले महीने किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल को लेकर सख्त कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव के लिए EC ने बंगाल में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का फैसला लिया है। इसके लिए केंद्रीय बल के जवान पश्चिम बंगाल में तैनात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : ‘गुजरात का शेर आया’, पीएम मोदी ने पहली बार चुनाव जीतने का Video किया शेयर
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न के लिए तैनात होगा अतिरिक्त बल
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए, इसलिए अर्धसैनिक बल (केंद्रीय वाहिनी) की टुकड़ियां भेजने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय वाहिनी की 100 टुकड़ियां एक मार्च को पश्चिम बंगाल पहुंच जाएंगी। जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बल और 50 टुकड़ियां भेजी जा सकती हैं।
CEC Rajiv Kumar along with EC Arun Goel will address a #PressConference on the review of poll preparedness for the forthcoming #GeneralElections2024 in #Chennai.
Details 👇 https://t.co/MwxU3YLLGL
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 24, 2024
संदेशखाली बंगाल से राज्य में चुनाव के दौरान हिंसा की संभावना बढ़ी
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में इस वक्त बवाल चल रहा है, जिससे लोकसभा चुनाव में संवेदनशील इलाकों को चिंता बढ़ गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी। ऐसे में इस बार चुनाव आयोग ने पहले से ही कमर कस ली है। EC संवेदनशील केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात करेगा।
यह भी पढ़ें : यह कैसा विपक्षी गठबंधन? जब राजनीतिक दलों के सुर हैं अलग-अलग
EC ने संवदेनशील बूथों की मांगी सूची
पिछले दिनों चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल से संवदेनशील बूथों की लिस्ट मांगी थी। इससे ही संकेत मिलने लगे थे कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए अर्धसैनिक बल तैनात किया जा सकता है। अर्धसैनिक बल की 100 टुकड़ियों के बीच पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा।