Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav Planning: अशोक तिवारी, संवाददाता: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों और विधानसभा उम्मीदवारों के साथ मंथन किया। विधायको और विधानसभा उम्मीदवारों की बैठक में अखिलेश ने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि सपा उम्मीदवारों को पता है कि कौन उम्मीदवार है, वह पूरी ताकत से चुनाव में उतरेंगे और जीतने की हर संभव कोशिश करेंगे।
आज पार्टी कार्यालय में। pic.twitter.com/jdNEow8Mbf
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 9, 2024
बैठक में दिए लिखित सुझाव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा रास्ता धर्म का नही बल्कि गैर बराबरी दूर करने का है। आजम खान इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव के झूठे मुकदमे लिखे गए। बैठक में विधायकों ने अमेठी रायबरेली को लेकर भी राय दी है कि विचार होगा, विधायकों की सुरक्षा वापस ली जा रही है। पीडीए के साथ कई फॉर्मूला और लगाएंगे। इन सभी को लिखित सुझाव के साथ बैठक में आना है। चुनाव प्रचार अभियान के लिए कार्यक्रम तय करने, वोटर लिस्ट दुरुस्त करवाने, बूथ मैनेजमेंट, पीडीए का प्रचार करने आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़े: Train Ticket Booking At Last Minute: आखिरी वक्त में कैसे बुक करें ट्रेन की टिकट
सीटों के बारे में होगी चर्चा
‘इंडिया’ गठबंधन में दी जाने वाली सीटों के बारे में भी चर्चा की जाएगी, जिससे दावेदारों को पता रहे कि कौन सी सीट ‘इंडिया’ गठबंधन में जा रही है। कौन सी सीट सपा के पास रहेगी। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना है। हालाकि सीट बंटवारे पर अखिलेश ने साफ कहा कि सुझाव देंगे भी और लेंगे भी।
किसान खेती छोड़ने को मजबूर
अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार आने से जो महंगाई हुई है, उसकी वजह से किसान खेती करने से डर रहा है। किसान किसानी छोड़ने को मजबूर है और अगर किसान किसानी नहीं करेगा तो इसका प्रभाव कृषि उत्पादन पर पड़ेगा। भाजपा सरकार के रवैये किसान दुखी है और अगर यही हाल रहा को 2024 में किसान भाजपा को भूल जाएगा।