---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024 को लेकर सपा की क्या होगी रणनीति? अखिलेश यादव ने विधायकों संग बनाया मास्टर प्लान

Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav Planning:अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा रास्ता धर्म का नही बल्कि गैर बराबरी दूर करने का है। 2024 चुनाव की तैयारियां कर ली है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 9, 2024 22:17
Share :
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav Planning: अशोक तिवारी, संवाददाता: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों और विधानसभा उम्मीदवारों के साथ मंथन किया। विधायको और विधानसभा उम्मीदवारों की बैठक में अखिलेश ने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि सपा उम्मीदवारों को पता है कि कौन उम्मीदवार है, वह पूरी ताकत से चुनाव में उतरेंगे और जीतने की हर संभव कोशिश करेंगे।

---विज्ञापन---

बैठक में दिए लिखित सुझाव 

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा रास्ता धर्म का नही बल्कि गैर बराबरी दूर करने का है। आजम खान इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव के झूठे मुकदमे लिखे गए। बैठक में विधायकों ने अमेठी रायबरेली को लेकर भी राय दी है कि विचार होगा, विधायकों की सुरक्षा वापस ली जा रही है। पीडीए के साथ कई फॉर्मूला और लगाएंगे। इन सभी को लिखित सुझाव के साथ बैठक में आना है।  चुनाव प्रचार अभियान के लिए कार्यक्रम तय करने, वोटर लिस्ट दुरुस्त करवाने, बूथ मैनेजमेंट, पीडीए का प्रचार करने आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़े: Train Ticket Booking At Last Minute: आखिरी वक्त में कैसे बुक करें ट्रेन की टिकट

सीटों के बारे में होगी चर्चा

‘इंडिया’ गठबंधन में दी जाने वाली सीटों के बारे में भी चर्चा की जाएगी, जिससे दावेदारों को पता रहे कि कौन सी सीट ‘इंडिया’  गठबंधन में जा रही है। कौन सी सीट सपा के पास रहेगी। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव के भी शामिल होने की संभावना है। हालाकि सीट बंटवारे पर अखिलेश ने साफ कहा कि सुझाव देंगे भी और लेंगे भी।

किसान खेती छोड़ने को मजबूर

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार आने से जो महंगाई हुई है, उसकी वजह से किसान खेती करने से डर रहा है। किसान किसानी छोड़ने को मजबूर है और अगर किसान किसानी नहीं करेगा तो इसका प्रभाव कृषि उत्पादन पर पड़ेगा। भाजपा सरकार के रवैये किसान दुखी है और अगर यही हाल रहा को 2024 में किसान भाजपा को भूल जाएगा।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Jan 09, 2024 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें