Lok Sabha Election 2024 Survey Report Muslims Wants PM Modi Rahul Gandhi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी अगले लोकसभा चुनाव को लेकर नई सियासी बिसात बिछा दी है। भाजपा को भरोसा है कि वे एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सफल होंगे। इसी क्रम में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे भी सामने आ रहे हैं। इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे में एक सवाल पूछा गया कि मुस्लिम किस नेता को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं इसके नतीजे चौंकाने वाले रहे।
52 फीसदी मुस्लिम राहुल को देखना चाहते हैं अगला पीएम
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे के अनुसार देश के 52 फीसदी मुस्लिम राहुल गांधी को अगले पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं सिर्फ 3 फीसदी मुस्लिम चाहते हैं कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी पीएम बनें। इसके अलावा सर्वे में 6 फीसदी लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चुना। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को 8 फीसदी लोगों ने और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 14 फीसदी लोगों ने चुना। इसी सवाल पर अखिलेश यादव को 8 प्रतिशत और ओवैसी को 5 फीसदी लोगों ने चुना है।
58 फीसदी दलितों की पसंद है पीएम मोदी
यही सवाल जब देश के दलितों से पूछा गया तो 58 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को चुना और 10 फीसदी लोगों की पसंद मायावती रही। राहुल गांधी को 20 फीसदी, मल्लिकार्जुन खड़गे को 2 फीसदी लोगों ने वोट दिया। इसके अलावा ओबीसी के 64 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए। वहीं 15 फीसदी ने राहुल गांधी को, 5 फीसदी को अखिलेश यादव ने, तीन फीसदी को नीतीश कुमार ने और इतने ही लोगों ने अरविंद केजरीवाल को भी चुना है।
बता दें कि चुनावी एजेंसियों ने यह सर्वे जातीय गणना के बाद करवाया है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने यह सर्वे 12 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर किया। इसमें अधिकतर सीटें उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और बिहार की है।