Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस चुनाव में जमकर पैसे उड़ाए जाते हैं। साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए ड्रग्स और शराब भी बांटी जा रही है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से पिछले दो महीनों में प्रवर्तन एजेंसियों ने देशभर से लगभग 9,000 करोड़ रुपये के अवैध सामान जब्त किए हैं, जोकि पिछले चुनाव 2019 की तुलना में ढाई गुना ज्यादा है।
लोकसभा चुनाव 2024 में मादक पदार्थ और कैश बांटने वालों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। जांच एजेंसियों ने लगभग 9,000 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती चीजें जब्त की हैं। यह राशि 2019 के आम चुनाव में गई कुल जब्ती से ढाई गुना से अधिक है। उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में बरामदगी की राशि और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : ‘मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा’, बृजभूषण सिंह ने राजनीति से क्यों लिया संन्यास?
5.4 करोड़ लीटर शराब जब्त
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 8,889 करोड़ रुपये की जब्ती में से ड्रग्स और नशीले पदार्थों की हिस्सेदारी लगभग 45 प्रतिशत है। 23 प्रतिशत मुफ्त का सामान और 14 प्रतिशत कीमती चीजें शामिल हैं। एजेंसियों ने 849 करोड़ रुपये नकदी और 815 करोड़ रुपये की लगभग 5.4 करोड़ लीटर शराब जब्त की है।
गुजरात में हुई सबसे अधिक बरामदगी
गुजरात में सबसे अधिक लगभग 1,462 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई है। दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जहां 892 करोड़ रुपये के अवैध सामान जब्त किए गए हैं। गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में भी नशीली पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 17 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
यह भी पढ़ें : 27.04 लाख की गाड़ी… बैंक में 55.37 लाख, करोड़पति ललन सिंह की कितनी है संपत्ति?
कर्नाटक में मिली सबसे अधिक शराब
अगर शराब तस्करी की बात करें तो इस मामले में टॉप पर कर्नाटक है। इस चुनाव में कर्नाटक में सबसे अधिक 1.5 करोड़ लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 92 करोड़ रुपये बताई जा रही है। महाराष्ट्र में लगभग 62 लाख लीटर शराब पकड़ी गई, जबकि तेलंगाना में 114 करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई।