प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-मॉरीशस के विशेष और अद्वितीय संबंधों को रेखांकित किया और Enhanced Strategic Partnership को और अधिक गहराई देने के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई। द्विपक्षीय विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल अवसंरचना और जन-जन संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में पीएम रामगुलाम की पूर्ण सहभागिता की सराहना की। पीएम मोदी ने “विजन महासागर (Vision MAHASAGAR)” और “पड़ोसी पहले (Neighbourhood First)” नीति के तहत मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के प्रति भारत की अटल प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी ने पीएम रामगुलाम को भारत की शीघ्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो मध्य पूर्व में हालात अभी भी खराब है। ईरान और इजरायल में सीजफायर कराने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि सीजफायर का दावा किया गया है, लेकिन औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है। इस बीच इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत आज सुबह 10 बजे तक मध्य पूर्व के 14 शहरों के लिए फ्लाइट्स सस्पेंड रहेंगी। वहीं दिल्ली में आज मानसून की एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करके आज राजधानी और इससे सटे नोएडा में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में आज शताब्दी समारोह का उद्घाटन होगा
दूसरी ओर, PM मोदी आज दिल्ली में संत श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की पहली मुलाकात के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। 12 मार्च 1925 को केरल के शिवगिरी आश्रम में श्री नारायण गुरु से महात्मा गांधी की मुलाकात हुई थी। वहीं कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी आज 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में उनके कार्यक्रम का शेड्यूल अभी पता नहीं चला है। चर्चा है कि वे पार्टी हाईकमान से मिल सकते हैं। इसके अलावा नीदरलैंड के हेग में नाटो समिट होने जा रहा है, जिसमें अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप शिरकत करेंगे। भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हो गया है। उन्होंने लंदन में आखिरी सांस ली। BCCI ने शोक जताया है।
झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन की हालत नाजुक है। पिछले तीन दिनों से वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कांवड़ समितियों की लंबे समय से मांग थी कि उनके लिए अच्छी व्यवस्थाएं की जाए। हमने सभी शिव भक्तों की सुविधा के लिए दिल्ली के सभी कांवड़ शिविरों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इन कांवड़ शिविरों को मुफ्त बिजली मिलेगी। मुफ्त बिजली के साथ-साथ उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने वार किया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर बार-बार भारत का अपमान करना उनकी आदत बन गई है।
Raipur, Chhattisgarh: On Leader of Opposition and Congress MP Rahul Gandhi, Deputy Chief Minister Arun Sao says, "It has become his habit to repeatedly insult India while visiting foreign countries" pic.twitter.com/U4bCi64bLw
— IANS (@ians_india) June 24, 2025
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अगली कैबिनेट की बैठक को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर 26 जून को कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी। इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस की साउथ टीम ने दो ऑटो-चोरों, मोहम्मद गुफरान और मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से चोरी की 3 बाइक और 3 ऑटो बरामद हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी निगरानी, तकनीकी इनपुट और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Watch: Delhi Police’s South District team arrested two auto-lifters, Md. Gufran and Md. Arman, recovering three stolen two-wheelers and solving three auto-theft cases. The arrests followed CCTV surveillance, technical inputs, and local intelligence, earning praise for the team’s… pic.twitter.com/mEBKibfPbb
— IANS (@ians_india) June 24, 2025
इन दिनों गुजरात के कई जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा बारिश सूरत में हो रही है। एसडीएम बारडोली जिग्ना परमार ने बताया कि अब तक सूरत में 100 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। जिसकी वजह से दो राज्य की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इसके अलावा शहर के निचले कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।
#watch | Surat, Gujarat | SDM Bardoli Jigna Parmar says, "Due to over 100 mm of rainfall, two state roads are waterlogged... 4-5 societies in low-lying area are waterlogged, but no loss has been reported till now... I appeal to people to cooperate with the authorities during… https://t.co/1cGUpDRseY pic.twitter.com/Q6A1x4g20T
— ANI (@ANI) June 24, 2025
शिवसेना सांसद संजय राउत ने इजराइल-ईरान के युद्ध पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ईरान की तारीफ करते हुए कहा कि ईरान ने दिखा दिया है कि एक राष्ट्र का स्वाभिमान और साहस क्या होता है। देखें उन्होंने क्या कहा...
#watch | On the Israel-Iran conflict, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "Iran has shown what self-respect and courage of a nation are. Iran is a country that has always stood with India when we faced any trouble. Be it the Kashmir or Pakistan issue, Iran has stood by India. We… pic.twitter.com/umDjR4Wc0R
— ANI (@ANI) June 24, 2025
पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को कोलकाता में घर-घर जाकर लोगों को जगन्नाथ धाम दीघा का प्रसाद बांट रहे हैं।
#watch | West Bengal: TMC leader Kunal Ghosh distributes Jagannath Dham Digha's prasad among the people in Kolkata. pic.twitter.com/z4XbNBvhut
— ANI (@ANI) June 24, 2025
अहमदाबाद प्लान हादसे में जान गंवाने वाली केरल की यात्री रंजीता का शव तिरुवनंतपुरम पहुंचा। यहां उनके अंतिम संस्कार में केरल के मंत्री वी शिवनकुट्टी और जीआर अनिल, साथ ही सीपीआई (एम) के महासचिव एमए बेबी, राज्य सचिव एमवी गोविंदन और पार्टी के कई नेता शामिल हुए। उन्होंने रंजीता को ने श्रद्धांजलि दी।
#watch | Kerala | Kerala Ministers V Sivankutty and GR Anil, as well as CPI(M) general secretary MA Baby and State Secretary MV Govindan and other party leaders pay homage to Renjitha, a passenger of the Air India plane that crashed in Ahmedabad on June 12, after her mortal… pic.twitter.com/2IeFM51ull
— ANI (@ANI) June 24, 2025
कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के कई इलाकों में छापे छापेमारी की है। कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने बेंगलुरु, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, अनेकल, गडग, धारवाड़ और कालाबुरागी के बीबीएमपी, चिकमंगलूर टाउन नगर पालिका, अनेकल टाउन नगर पालिका और कई अधिकारियों के कैम्पस में छापेमारी की है।
Karnataka Lokayukta conducts raids at several places across the state. Premises of officials of BBMP, Chikkamagaluru Town Municipality, Anekal Town Municipality and others. The locations being raided are in Bengaluru, Shivamogga, Chikkamagaluru, Anekal, Gadag, Dharwad and… pic.twitter.com/0CyghHX2F1
— ANI (@ANI) June 24, 2025
महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी पढ़ाने के मामले को लेकर हिंदी विरोध को देखते हुए देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम फडणवीस ने कहा कि सरकार इस मामले पर सभी जानकारों से राय लेने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेंगी। इस बैठक में एकनाथ शिंदे, शिक्षा मंत्री दादा भूसे सहित शिक्षण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से सुरक्षा के लिए तैयारी की जा रही है।
#watch | Puri, Odisha: RPF & GRP prepare for the security ahead of the upcoming Lord Jagannath Rath Yatra. pic.twitter.com/lWObOY2Yr1
— ANI (@ANI) June 24, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: मध्य पूर्व में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंडिगो ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। मध्य पूर्व में उभरती स्थिति को देखते हुए, दुबई, दोहा, बहरीन, दम्माम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स को आज 10 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देजनर एयरलाइन की और से फ्लाइट सस्पेंशन का फैसला लिया गया है।