Lightning Strikes in UP Jharkhand Bihar: देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है। असम, बिहार और यूपी में बाढ़ जैसे हालात है। आईएमडी के अनुसार आज भी 7 राज्यों में जमकर बारिश होगी। नेपाल में कोसी पर बने बांध के गेट खोलने से बिहार में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं यूपी के खीरी और पीलीभीत में 800 से अधिक गांव पूरी जलमग्न हो चुके हैं। गांव के गांव पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के अलावा आकाशीय बिजली भी कहर बनकर टूट रही है। यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। बिहार में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। बिहार के अलावा यूपी में भी आकाशीय बिजली जमकर कहर बरपा रही है। यूपी के 20 जिलों में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 12 मौतें प्रतापगढ़ में हुई है। वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोगों की जान जा चुकी है। प्रयागराज में 4 लोगों की मौत हुई है।
Floods have played havoc in #LakhimpurKheri. This road leading to Palia via Bhira is badly damaged. @uppwdofficial needs to evaluate the damage to ensure timely repairs. @rahat_up also needs to align the @DmKheri for the purpose and reach out to thousands of those impacted. pic.twitter.com/s4nmQ1DFxZ
— The Lawion ⚖ (@myvakil) July 12, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः 65 यात्रियों से भरी 2 बसें नदी में बहीं, हाईवे पर लैंड स्लाइड से हादसा, नेपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झारखंड में अब तक 32 मौतें
वहीं झारखंड में बिजली गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक बिजली गिरने से 35 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी एक पेड़ पर बिजली गिर गई। जिससे 15 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बिजली एक स्कूल में परिसर में स्थित पेड़ पर गिरी थी।
Assam Rifles, living up to their commitment as ‘Sentinels of the North East,’ have evacuated over 1200 flood victims in Imphal under ‘Operation Jal Rahat,’ providing critical medical aid and relief. Their selfless service continues to prevent further devastation in the region. pic.twitter.com/OJ7QUBR6nh
— PRO Defence Kolkata (@ProDefKolkata) July 7, 2024
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की प्रेशर पाॅलिटिक्स के आगे झुकेंगे मोदी! क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा?
बाढ़ से काजीरंगा में 174 जानवरों की मौत
वहीं असम में बाढ़ से हालात खराब है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अब तक 174 जानवरों की मौत हो चुकी है। इनमें 10 एक सींग वाले गैंडे भी शामिल हैं। वहीं बाढ़ के कारण 153 से ज्यादा हिरणों की मौत हो चुकी है। बता दें कि 2017 में पार्क में सबसे ज्यादा 291 जानवरों की मौत हुई थी। बता दें कि काजीरंगा में 2600 एक सींग वाले गैंडे हैं। बता दें कि असम के 26 जिलों में बाढ़ से अब तक करीब 14 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं बाढ़ से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है।