Kozhikode Train Fire Incident: केरल के कोझिकोड में ट्रेन अग्निकांड के आरोपी शाहरुख सैफी को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसका इलाज कोझिकोड अस्पताल में चल रहा है। अब उस पर हत्या का केस चलेगा। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। ये धारा रेलवे पुलिस की ओर से दायर एक एफआईआर के बाद जोड़ी गई है।
वहीं, गुरुवार को हुए मेडिकल में पता चला कि सैफी को लीवर और पीलिया की बीमारी भी है। मेडिकल बोर्ड के फैसला आने के बाद पुलिस तय करेगी कि उसे किस जेल में भेजा जाए।
#UPDATE | Chief Judicial Magistrate Court of Kozhikode sends Shahrukh Saifi, accused in the Kozhikode train fire incident, to police custody for 11 days.
— ANI (@ANI) April 7, 2023
---विज्ञापन---
ट्रेन में सह-यात्री को लगा दी थी आग
आरोपी शाहरुख सैफी ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में बीते रविवार रात लगभग 9:45 बजे आग लगा दी थी। यह घटना कोरापुझा रेलवे पुल के पास की है। इस घटना में करीब आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। कुछ घंटों बाद एक साल के बच्चे और एक महिला समेत तीन लोग कोझिकोड के इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मृत पाए गए थे।
इस घटना के बाद केंद्रीय एजेंसी की मदद से महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उसे गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है। नोएडा में कारपेंटर का काम करता था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड हेल्थ डे पर डॉक्टर बने नागालैंड के मंत्री तेमजेन, आत्मा को तनाव रहित बनाने के लिए लिखी खास दवाएं