अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गोत्सव का आगाज हो चुका है, पूजा पंडाल भी मां दुर्गा के स्वागत के लिए सज-धज के पूरी तरह तैयार हो चुका है। राज्य के कोने-कोने में पूजा पंडालों का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है। इसी बीच कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित मां दुर्गा का पंडाल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। यह वह संदेश होगा, जो आज तक न तो किसी ने देखा होगा और न ही किसी ने सुना होगा।
क्लब के सदस्य रामकृष्ण और बेलूर मठ से हैं संबंधित
सदियों पहले स्वामी विवेकानंद ने अपनी यात्रा के दौरान एक मुस्लिम नाविक से निवेदन किया था कि वह श्रीनगर के खीर भवानी मंदिर में पूजा के लिए अपनी बेटी को भेज दें। इसके बाद उस मुस्लिम लड़की की मंदिर में पूजा की गई थी। स्वामी विवेकानंद के उसी संदेश को कोलकाता के न्यू टाउन मे स्थित मृतिका क्लब दोहराने का प्रयास कर रही है, जिस प्रयास की प्रतिक्रिया भी उनको पूरे देश से मिल रही है। मृतिका क्लब के तमाम सदस्य रामकृष्ण मठ और बेलूर मठ से संबंध रखते हैं। इनकी स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की थी। क्लब की सेक्रेटरी प्रथमा मुखर्जी ने कहा, अगर स्वामी जी एक मुस्लिम लड़की की पूजा एक सदी पहले कर सकते हैं, तो हम आज क्यों नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें- भाजपा को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर का बड़ा बयान, कहा – लोग BJP को नहीं, मोदी को वोट दे रहे हैं
मुस्लिम लड़की की होगी पूजा
इसी साल उत्तरी कोलकाता में बकरीद के साथ पड़ने वाली खुटी पूजा के दौरान भी एक मुस्लिम लड़की की कुमारी पूजा की गई थी। यही कारण है कि क्लब ने इस वर्ष महाअष्ट्मी के दिन होने वाली कुमारी पूजा के लिए कोई ब्राह्मण लड़की नहीं, बल्कि कोलकाता पाथुरियाघाटा इलाके की रहने वाली 8 वर्ष की एक काफी गरीब परिवार से आने वाली मुस्लिम लड़की नफीसा को चुना है, जिसकी मां लोगों के घरों मे खाना बनाने व झाडू-बर्तन धोने का काम करती है।
मां को नहीं हो रहा यकीन
नफीसा की मां क्लब द्वारा अपनी मासूम बेटी को मां दुर्गा के रूप मे पूजे जाने को लेकर काफी खुश हैं और साथ में काफी उत्साहित भी। उनका कहना है कि उनको यह विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ होने वाला है, सब कुछ सपनों की तरह लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने इलाके में होने वाली दुर्गापूजा पंडाल में हर वर्ष शामिल होती हैं और इलाके के अन्य मुस्लिम परिवार भी शामिल होते हैं। लेकिन उन्होंने अपने जीवन में यह कभी भी नही सोंचा था कि कभी ऐसा भी होगा की महाअष्ट्मी के दिन अन्य ब्राह्मण लड़कियों की तरह उनकी बेटी भी मां दुर्गा के रूप मे पूजी जाएगी।