---विज्ञापन---

Kisan Andolan: किसानों का दिल्ली कूच स्थगित, किसान नेताओं का दावा अब तक 18 किसान घायल

Kisan Andolan: किसान अब 16 दिसंबर को दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च करेंगे। बता दें इससे पहले भी दो बार किसानों का दिल्ली कूच स्थगित हो चुका है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 14, 2024 17:27
Share :
Kisan Andolan Shambhu Border Haryana Punjab

Kisan Andolan latest news: किसानों का दिल्ली कूच प्लान शनिवार को भी स्थगित हो गया है। बता दें इससे पहले 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच किया था, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है। किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि अब 16 दिसंबर को वे दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान 17-18 किसान घायल हुए हैं।

बता दें आज सुबह से ही हरियाणा बॉर्डरों पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होने शुरू हो गए थे। यहां किसानों के ट्रैक्टरों और गाड़ियों की कतारें लग गई। लेकिन हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी। किसी को भी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया। बता दें किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत अपने अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

सुरक्षाकर्मियों ने दागे आंसू गैस के गोले, पीछे हटे किसान 

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया में दिए बयानों में कहा कि आज पंजाब की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया है, अब वे 16 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेता का कहना था कि सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान अब तक करीब 18 किसान घायल हो चुके हैं।

18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा जल्द अपनी मांग पूरी न करने पर 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। उनका कहना था कि हरियाणा का एक जत्थ्या जल्द दिल्ली भेजा जाएगा, जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी। वहीं, किसान नेता मंजीत सिंह राय ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने रबड़ की गोलियां भी चलाईं जिसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें: ‘…तो आपने हिंदुस्तान के युवाओं के अंगूठे काट दिए’, जानें लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

ये भी पढ़ें: Atul Subhash News: अतुल के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंची निकिता

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 14, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें