---विज्ञापन---

केरल छात्र सुसाइड मामला, CBI ने 20 लोगों पर FIR की दर्ज, छात्र को 29 घंटे तक किया गया था टार्चर

kerala Student Sucide Case CBI Files FIR : केरल में छात्र जे एस सिद्धार्थ की मौत की जांच मामले में CBI ने 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि छात्र का शव बीती 18 फरवरी को वायनाड जिले में कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम में लटका मिला था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 7, 2024 12:54
Share :
CBI ने दर्ज की FIR

kerala Student Sucide Case CBI Files FIR: केरल में वेटनरी कॉलेज के 20 साल के छात्र जे एस सिद्धार्थ सुसाइड मामले में CBI ने 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि छात्र को सुसाइड के पहले 29 घंटे तक प्रताडित किया गया था, जिससे आहत होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया था।

बता दें केरल के वायनाड में वेटनरी कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। वामपंथी छात्र नेताओं पर छात्र का मानसिक और शारिरिक शोषण कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में लटका मिला था। बता दें कि सुसाइड से पहले छात्र को लगातार 29 घंटे तक टार्चर किया गया था। मामले में स्कूल प्रशासन ने रैंगिग के आरोपी 12 छात्रों पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज से निलंबित कर दिया था।

---विज्ञापन---

CBI ने दर्ज की FIR

CBI ने छात्र सुसाइड मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। CBI ने आपराधिक साजिश, आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित करने, केरल निषेध रैगिंग विरोधी कानून से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के चार नेताओं यूनियन अध्यक्ष अरुण के, एसएफआई इकाई सचिव अमल इहसन, और इकाई के सदस्य आसिफ खान और अभिषेक एस के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। अब तक की आई जांच रिपोर्ट से यह सामने आया है कि सुसाइड से पहले छात्र का मानसिक और शारिरिक रूप से शोषण किया गया। सीनियर छात्रों और साथियों ने शारीरिक और मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि पीड़ित छात्र आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की नेटवर्थ कितनी? करोड़ों के हैं मालिक लेकिन नहीं है घर, वायनाड से नामांकन भर चुके कांग्रेस नेता

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें