Kerala Mass Murder News: केरल के तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु में एक ही दिन में 5 लोगों की हत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी अफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफान पर अपनी दादी, चाचा-चाची, छोटे भाई और अपनी 19 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अफान की मां शमी का बयान जल्द ही दर्ज किया जाएगा। डॉक्टरों ने जांच टीम को बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे आरोपी अफान की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक है। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी।
खुद थाने पहुंचकर कबूला था जुर्म
बता दें कि 24 फरवरी को इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद अफान खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा था और अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उसने पुलिस अधिकारी से कहा था, ‘मैंने 6 लोगों को मार दिया और खुद भी जहर खा लिया है।’ आरोपी ने दावा किया था कि उसने चूहे मारने की दवा पी ली है। पहले तो पुलिस को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां 5 शव पड़े मिले और उसकी मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। मृतकों में अफान की दादी सलमा बीवी (88), उसका छोटा भाई अफसान (13), उसकी गर्लफ्रेंड फरसाना (19), उसके चाचा लतीफ और लतीफ की पत्नी शाहिदा शामिल थीं। वहीं, अफान की मां शमी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
दादी सलमा बीवी की हत्या के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
अफान की गिरफ्तारी सबसे पहले सलमा बीवी की हत्या के मामले में दर्ज की गई थी। इसके लिए पुलिस ने पंगोडे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अफान की गिरफ्तारी की। अफान की गिरफ्तारी वेंजरामुडु पुलिस स्टेशन में दर्ज अन्य मामलों में भी दर्ज की जाएगी। वेंजरामुडु पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर डिटेल पूछताछ करने का भी निर्णय लिया है। पुलिस ने अफान को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताए गए मामलों की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है जिन्होंने अहान के परिवार को पैसा उधार दिया था। इसके साथ ही निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रही आरोपी की मां शमी का भी बयान जल्द दर्ज किया जाएगा। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि शमी की हालत संतोषजनक है और वह बोलने में सक्षम हैं। हत्या की गुत्थी सुलझाने में शमी का बयान महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पढ़ें:- Kerala: दादी से लेकर भाई तक 5 लोगों की हत्या, मां लड़ रही जिंदगी-मौत की लड़ाई, क्यों दरिंदा बन गया अफान?
10 लाख रुपये लिया था उधार
पुलिस के मुताबिक, अफान ने कर्जदाताओं से 10 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे रोजाना 10,000 रुपये चुकाने पड़ते थे। उसका परिवार भी 75 लाख रुपये के कर्ज में डूबा था। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कर्ज के बोझ की वजह से अफान ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात के बाद उसने दादी के गहने गिरवी रखे थे और कई लेनदारों को पैसा भेजा था। उसने चूहे मारने की दवा खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस आफान के मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।
क्या डार्क वेब का प्रभाव था?
सामूहिक हत्याकांड की जांच में जुटी टीम ने कहा कि अफान की मानसिक स्थिति की जांच के लिए सायकाइट्रिक का एक पैनल गठित किया जाएगा। यह पैनल यह पता लगाएगा कि क्या इन हत्याओं के पीछे ‘डार्क वेब’ का कोई प्रभाव था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अफान न तो नशे का आदी था और न ही पेशेवर हत्यारा है। पीड़ित उसके दुश्मन नहीं बल्कि उसके करीबी रिश्तेदार और प्रेमिका थे। फिर भी उसने इतना जघन्य अपराध क्यों किया? अभी तक की जांच में अफान ने दावा किया कि पैसों की तंगी के कारण उसने ये हत्याएं कीं।
ग्रामीण एसपी ने बताई थी यह बात
इस मामले में तिरुवनंतपुरम (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (SP) सुदर्शन केएस ने बुधवार को कहा कि ‘आरोपी अफान का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, उसने फाइनेंसर से 40,000 रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने बयान दिया था कि परिवार आत्महत्या करने की योजना बना रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है (चाहे उसका बयान सही हो या गलत)। आरोपी अब ठीक है, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि उसे छुट्टी मिलने में 2-3 दिन लगेंगे। आरोपी की मां भी ठीक हो रही है, वह बोल सकती हैं, लेकिन उन्हें याद नहीं है कि क्या हुआ था?’ उन्होंने बताया कि ‘आरोपी ने बयान दिया कि उसने वित्तीय संकट के कारण हत्याएं कीं हैं। लेकिन, यह जांच करनी होगी कि क्या यही एकमात्र कारण था? उसके बल्ड के नमूने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और उसे रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की जांच के लिए उसे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।’
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: 23-year-old man allegedly killed five people, including brother, grandmother, uncle, aunt and girlfriend and tried to die by suicide by consuming poison, in Venjaramoodu, on 24th February; his mother critically injured.
Sudarsan K S, District… pic.twitter.com/jw56Xlf3GV
— ANI (@ANI) February 26, 2025