केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी वीणा विजयन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। इस पर केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने बुधवार को कहा कि न तो वह और न ही उनकी पार्टी ‘अवैध भुगतान’ घोटाले में उनकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की कार्रवाई को गंभीरता से ले रही है और इससे उन पर किसी भी तरह का असर नहीं होगा।
‘मामला राजनीति से प्रेरित, कोर्ट में देंगे चुनौती’
केरल सीएम पिनाराई विजयन ने बुधवार को अपनी बेटी टी वीणा के खिलाफ चार्जशीट को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले का इस्तेमाल उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है और इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘यह एक मामला है और इसका फैसला अदालत में होना चाहिए। इस मामले में टारगेट मैं हूं, इसलिए पार्टी को इस बात की पूरी जानकारी है। हम इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यह अदालत में है और देखते हैं कि इसका क्या नतीजा निकलता है।’
‘मेरा खून आपको आसानी से नहीं मिलेगा’
केरल के सीएम ने बुधवार शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों की ओर से इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोगों को मेरा खून चाहिए, लेकिन यह आपको आसानी से नहीं मिलेगा। आप मेरे इस्तीफे की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) का मामला अदालत में है और इसे कानूनी तरीके से निपटाया जाएगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता विजयन की यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि प्रवर्तन निदेशालय उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, जो कथित तौर पर ‘अवैध भुगतान’ घोटाले में पहले ही एसएफआईओ की जांच का सामना कर रही हैं।
‘उनकी बेटी को किए गए सभी भुगतान वैध थे’
सीएम विजयन ने जांच के दायरे में आए वित्तीय लेन-देन का बचाव करते हुए जोर दिया कि उनकी बेटी को किए गए सभी भुगतान वैध थे और उनका हिसाब-किताब रखा गया था। उन्होंने कहा, ‘क्या इसमें कुछ नया है? उसे सेवाओं के लिए खाते के माध्यम से भुगतान किया गया था और इसके लिए आयकर और जीएसटी कर का भुगतान किया गया है, लेकिन आप ऐसा नहीं कह रहे हैं।’ विजयन ने मौजूदा मामले की तुलना दिवंगत पूर्व गृह मंत्री कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियेरी से जुड़ी पिछली जांच से की। उन्होंने कहा, ‘बिनेश कोडियेरी के मामले में दिवंगत कोडियेरी बालाकृष्णन का कोई जिक्र नहीं था। लेकिन यहां शुरुआती आरोप यह है कि वह मुख्यमंत्री की बेटी है।’ उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक हमला करने के लिए यह आरोप लगाया गया है। बता दें कि कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियेरी को ईडी ने 29 अक्टूबर, 2020 को बेंगलुरु में ड्रग जब्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
क्या है मामला?
सीएम विजयन की बेटी वीणा ने 2014 से 2022 के अंत तक एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक व्यक्ति आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी चलाई थी। कोचीन मिनरल रूटाइल लिमिटेड पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान आयकर अंतरिम निपटान बोर्ड (आईटीएसबी) को पता चला कि कंपनी ने एक्सालॉजिक को ऐसी सेवाओं के लिए 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो सेवाएं दी ही नहीं गई थीं। बता दें कि कोचीन मिनरल रूटाइल लिमिटेड में केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम की 13% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। आईटीएसबी को शुरुआत में पता चला था कि सीएमआरएल ने लगभग 135 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन किए थे। इन लेनदेन में एक्सालॉजिक को 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल था। इसके बाद कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने भी वीणा की फर्म के खिलाफ जांच शुरू की। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने एसएफआईओ जांच को चुनौती देने वाली एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया था।